डबल्स शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी अब तक हैदराबाद में नेशनल कैंप में पहुंचे नहीं है, लेकिन गुरुवार को दूसरी बार टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के बारे में उम्मीद की जा रही थी कि वह 29 अगस्त को वर्चुअल राष्ट्रीय अवॉर्ड में शामिल होंगे। हालांकि कुछ दिन पहले टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया और नतीजा पहले के समान ही दूसरे में भी वही पाया गया।
इस खबर की पुष्टि करते हुए सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कहा कि वह स्वंय एकांतवास में हैं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने अमालापुरम से टीओई से बातचीत करते हुए कहा, 'थोड़ा निराशाजनक है कि मैं अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाउंगा। मगर मेरे अंदर कोई संक्रमण नहीं पाए गए हैं। मैं स्वंय एकांतवास में हूं। मेरे लिए सबसे बड़ी चीज है एक कमरे में रहना। खुशी कि बात है कि इतने दिनों में मेरे पास कोई भी आया तो उसकी रिपोर्ट खराब नहीं आई है।'
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और उनके डबल्स जोड़ीदार चिराग शेट्टी को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। जहां चिराग अब भी मुंबई में हैं, वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का वर्चुअल सेरेमनी में शामिल होने के बाद नेशनल कैंप का अभ्यास शुरू करने की उम्मीद थी। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता काशी विश्वनाथ ने कहा कि खिलाड़ी स्पर्शोन्मुख है। विश्वनाथ ने कहा, 'सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का दूसरा टेस्ट नतीजा भी पॉजिटिव आया है। मगर उसमें किसी प्रकार के संक्रमण नजर नहीं आएं हैं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी तो कड़ी ट्रेनिंग कर रहा है। उसे कोई बुखार नहीं और सभी चीजें एकदम सामान्य हैं। हम तो आश्चर्यचकित हैं कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी वायरस की चपेट में कैसे आ गया।'
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के सभी दोस्त व पारिवारिक सदस्य निगेटिव पाए गए हैं। विश्वनाथ ने कहा, 'हम सभी ने टेस्ट कराया। हमारे परिवार के सदस्यों और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के दोस्तों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।'
नेशनल कैंप को इस महीने की शुरूआत में छोटा झटका लगा था कि सिक्की रेड्डी और फिजियो किरण कोविड-19 के पहले टेस्ट में पॉजिटिव पाए थे थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में वह निगेटिव पाए गए।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी अर्जुन अवॉर्ड से खुश
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और उनके जोड़ीदार चिराग शेट्टी ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इस जोड़ी ने पिछले साल थाईलैंड ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और उनके जोड़ीदार चिराग शेट्टी के नाम की संयुक्त रूप से अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश की गई है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने हाल ही में कहा था कि यह अवॉर्ड उन्हें ओलंपिक मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित करेगा। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कहा था, 'यह मेरे लिए गर्व का पल है। यह ज्यादा विशेष इसलिए है क्योंकि मेरे लिए पहला अवॉर्ड है। यह अवॉर्ड हमें बड़ी प्रेरणा देगा कि हम ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएं।