पूर्व विश्व नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के किदाम्बी श्रीकांत डेनमार्क ओपन सुपर 750 इवेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में श्रीकांत ने हांगकांग के नग का लॉन्ग एंगस को कड़े मैच में हराया। विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने मैच 17-21, 21-14, 21-12 से अपने नाम किया। दूसरे दौर में श्रीकांत का सामना सातवीं सीड सिंगापुर के लोह कीन यू से होगा।
भारत के लक्ष्य सेन पहले दौर में आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। लक्ष्य का सामना छठी सीड इंडोनिशिया के एंथोनी जिन्टिंग से होगा। वहीं एच एस प्रणॉय पहले दौर में चीन के झाओ जुन पेंग से भिड़ेंगे। अगर लक्ष्य और प्रणॉय अपने-अपने मैच जीतते हैं तो दूसरे दौर में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। श्रीकांत साल 2017 में डेनमार्क ओपन का खिताब जीत चुके हैं।
महिला सिंगल्स में भारत की ओर से भाग ले रही इकलौती चुनौती साइना नेहवाल की है। साइना चीन की झांग यी मान के खिलाफ पहले दौर में खेलेंगी। साइना साल 2012 में यहां महिला सिंगल्स चैंपियन रह चुकी हैं।
महिला डबल्स में भी भारत को विजयी शुरुआत मिली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता जोड़ी ट्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने पहले दौर में डेनमार्क की एलेग्जेंड्रा बोजे-एमेली एम को 21-15, 21-15 से मात दी। दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी का सामना छठी सीड थाई जोड़ी से होगा। पुरुष डबल्स में भारत के सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी को सांतवी सीड मिली है और वो कोरियाई जोड़ी से भिड़ेंगे। मिक्स्ड डबल्स में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी पहले दौर में इंडोनिशियाई जोड़ी का सामना करेगी।
दुनिया की सबसे पुरानी बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में शामिल डेनमार्क ओपन का खिताब पहली बार जीतने वाले भारतीय प्रकाश पादुकोण हैं। उन्होंने साल 1980 में इसका पुरुष सिंगल्स खिताब अपने नाम किया था।