Create

किदाम्बी श्रीकांत डेनमार्क ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में

श्रीकांत ने साल 2017 में डेनमार्क ओपन का सिंगल्स खिताब जीता था।
श्रीकांत ने साल 2017 में डेनमार्क ओपन का सिंगल्स खिताब जीता था।

पूर्व विश्व नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के किदाम्बी श्रीकांत डेनमार्क ओपन सुपर 750 इवेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में श्रीकांत ने हांगकांग के नग का लॉन्ग एंगस को कड़े मैच में हराया। विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने मैच 17-21, 21-14, 21-12 से अपने नाम किया। दूसरे दौर में श्रीकांत का सामना सातवीं सीड सिंगापुर के लोह कीन यू से होगा।

@srikidambi makes a comeback from a game down✅ Smooth sailing for #Treesa/#Gayatri Checkout results of day 1️⃣ at the #DenmarkOpen2022 🔥🏸#BWFWorldTour#IndiaontheRise#Badminton https://t.co/xnSb8GfG07

भारत के लक्ष्य सेन पहले दौर में आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। लक्ष्य का सामना छठी सीड इंडोनिशिया के एंथोनी जिन्टिंग से होगा। वहीं एच एस प्रणॉय पहले दौर में चीन के झाओ जुन पेंग से भिड़ेंगे। अगर लक्ष्य और प्रणॉय अपने-अपने मैच जीतते हैं तो दूसरे दौर में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। श्रीकांत साल 2017 में डेनमार्क ओपन का खिताब जीत चुके हैं।

महिला सिंगल्स में भारत की ओर से भाग ले रही इकलौती चुनौती साइना नेहवाल की है। साइना चीन की झांग यी मान के खिलाफ पहले दौर में खेलेंगी। साइना साल 2012 में यहां महिला सिंगल्स चैंपियन रह चुकी हैं।

गायत्री गोपीचंद- ट्रीसा जॉली महिला डबल्स में भारत की एकमात्र चुनौती हैं
गायत्री गोपीचंद- ट्रीसा जॉली महिला डबल्स में भारत की एकमात्र चुनौती हैं

महिला डबल्स में भी भारत को विजयी शुरुआत मिली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता जोड़ी ट्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने पहले दौर में डेनमार्क की एलेग्जेंड्रा बोजे-एमेली एम को 21-15, 21-15 से मात दी। दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी का सामना छठी सीड थाई जोड़ी से होगा। पुरुष डबल्स में भारत के सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी को सांतवी सीड मिली है और वो कोरियाई जोड़ी से भिड़ेंगे। मिक्स्ड डबल्स में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी पहले दौर में इंडोनिशियाई जोड़ी का सामना करेगी।

दुनिया की सबसे पुरानी बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में शामिल डेनमार्क ओपन का खिताब पहली बार जीतने वाले भारतीय प्रकाश पादुकोण हैं। उन्होंने साल 1980 में इसका पुरुष सिंगल्स खिताब अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment