टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में शामिल भारतीय टीम को इससे पहले रविवार को थाईलैंड और मंगलवार को हांगकांग से शिकस्त मिली थी। बुधवार को इंडोनेशिया के खिलाफ साख बचाने वाले मुकाबले में भी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई और धराशाई हो गई। भारतीय टीम दो मुकाबलों में हार के बाद टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गई थी। माना जा रहा था कि इंडोनेशिया के खिलाफ खिलाड़ी खोई प्रतिष्ठा पाने के लिए जोर लगाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुधवार को विश्व के 21वीं वरीयता प्राप्त अजय जयराम को क्रिस्ती जोनाथन से पुरुष एकल मुकाबले में 14-21, 12-21 से करारी शिकस्त मिली। मैच महज 37 मिनट चला। इसके बाद पुरुष युगल मुकाबले में इंडोनेशिया के एंगा प्रातामा और रिक्की कारंदा सुवार्दी की टीम ने मनु अत्री और अक्षय देवालकर को महज 28 मिनट में 21-18, 21-17 से हराते हुए 2-0 से बढ़त हासिल की। पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में विश्व के 34वीं वरीयता प्राप्त साई प्रनीथ ने गिंटिंग एंथोनी के साथ काफी अच्छा मुकाबला खेला, लेकिन उन्हें इंडोनेशियाईखिलाड़ी से 18-21, 21-11, 2-15 से हार का सामना करना पड़ा। चौथे मुकाबले में भारत के बी.सुमिथ रेड्डी और सतविक्साइराज रनकीरेड्डी को गिडेओन मार्कस फेर्नाल्डी और हैंद्रा सेतियावान की जोड़ी से 9-21, 18-21 से हार मिली। यह मैच 26 मिनट चला। अंतिम मुकाबले में सौरभ वर्मा ने एहसान मौलाना मुस्तफा से कड़ा मुकाबला दिया, लेकिन उन्हें भी 10-21, 22-20, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। --आईएएनएस