National Games 2022 : बास्केटबॉल में तमिलनाडु बना पुरुष चैंपियन, महिलाओं में तेलंगाना को गोल्ड

महिला 5*5 बास्केटबॉल गोल्ड विजेता तेलंगाना की टीम।
महिला 5*5 बास्केटबॉल गोल्ड विजेता तेलंगाना की टीम।

गुजरात में हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में बास्केटबॉल की 5*5 स्पर्धा में तमिलनाडु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल हासिल किया। तमिलनाडु ने पुरुषों में अव्वल स्थान पाया तो महिलाओं के वर्ग में तमिलनाडु की टीम तेलंगाना से हारकर उपविजेता रही।

पुरुष बास्केटबॉल फाइनल में भिड़तीं तमिलनाडु (पीली जर्सी) और पंजाब की टीमें।
पुरुष बास्केटबॉल फाइनल में भिड़तीं तमिलनाडु (पीली जर्सी) और पंजाब की टीमें।

बेहद कड़े मुकाबले में तमिलनाडु ने पंजाब को 97-89 के स्कोर से हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। तमिलनाडु की टीम तीन क्वार्टर में पंजाब से आगे रही जबकि एक क्वार्टर में स्कोर बराबर रहा। पहले क्वार्टर में तमिलनाडु ने 20-16 से आगे थी। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को 26-26 अंक मिले। तीसरे क्वार्टर मे पंजाब को 21 जबकि तमिलनाडु को 22 अंक मिले। आखिरी क्वार्टर में तमिलनाडु को 29 और पंजाब को 26 अंक मिले।

Services Basketball team Secured 3rd position and win bronze medal🥉 in 36th national games Bhavnagar Gujarat.#36thNationalGames ⛹🏻‍♂️⛹🏻#Basketball #NationalGames #UnityThroughSports #NationalGamesGujarat https://t.co/aVFwWpQjej

सर्विसेज ने कर्नाटक को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। सर्विसेज ने चारों क्वार्टर में दबदबा बनाए रखा और 94-67 के अंतर से मैच अपने नाम किया।

महिला 5*5 टीम मुकाबलों में तेलंगाना की टीम चैंपियन बनी। तेलंगाना ने फाइनल में तमिलनाडु को बेहद नजदीकी मुकाबले में 67-62 के अंतर से जीत हासिल की। पहले क्वार्टर में तमिलनाडु 23-7 के बड़े अंतर से आगे थी, लेकिन इसके बाद तेलंगाना ने बेहतरीन वापसी कर दूसरे क्वार्टर में 24-12 से बढ़त ली। तीसरे क्वार्टर में तमिलनाडु को 19-18 से केवल एक अंक की बढ़त मिली। निर्णायक क्वार्टर में तेलंगाना की महिला टीम ने 18-8 का स्कोर बनाया और कुल 5 अंकों की बढ़त लेकर गोल्ड जीता।ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में केरल की महिला टीम ने मध्यप्रदेश के खिलाफ 75-62 से जीत हासिल की।

3*3 बास्केटबॉल के मुकाबले पहले ही संपन्न हो चुके हैं। पुरुषों में उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को हराकर गोल्ड जीता, जबकि ब्रॉन्ज पंजाब को मिला। वहीं महिलाओं की स्पर्धा में तेलंगाना ने गोल्ड जीता, केरल को सिल्वर मेडल मिला और महाराष्ट्र को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment