BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में खिलाड़ियों को रेंज के आधार पर ताकतवर और कमजोर हथियार मिल जाते हैं, जिसमें पिस्तौल, असॉल्ट राइफल्स, शॉटगन्स, सबमशीन गन्स और स्नाइपर्स राइफल्स शामिल हैं। स्नाइपर्स का इस्तेमाल लॉन्ग रेंज में किया जाता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 ताकतवर स्नाइपर्स को लेकर बात करेंगे, जो Battlegrounds Mobile India में प्रो-खिलाड़ियों के द्वारा ज्यादा इस्तेमाल की जाती है।
3 ताकतवर स्नाइपर्स जो BGMI में प्रो-खिलाड़ियों के द्वारा ज्यादा इस्तेमाल की जाती है
1) AWM
Battlegrounds Mobile India में ताकतवर स्नाइपर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर AWM का नाम दर्ज है। यह लॉन्ग रेंज में इस्तेमाल की जाती है, जिसका उपयोग करके विरोधियों को आसानी से ध्वस्त कर सकते हैं। AWM में अधिकांश खिलाड़ियों के द्वारा 4x और 8x स्कोप का इस्तेमाल किया जाता है। मैदान पर एयरड्रॉप में मिलती है, जिसे चालाकी से हासिल करना पड़ा है, नहीं तो दुश्मन आपको फिनिश कर सकते हैं।
2) Lynx AMR
इस बैटल रॉयल गेम में Lynx AMR को कुछ समय पहले ही जोड़ा गया था। यह लॉन्ग रेंज में इस्तेमाल की जाने वाली ताकतवर स्नाइपर है। इसमें खिलाड़ियों के द्वारा ज्यादातर 4x और 6x स्कोप का इस्तेमाल किया जाता है। यह गन मैदान पर एयरड्रॉप में मिलती है, जिसे लेकर विरोधियों को लगातार हेडशॉट लगा सकते हैं।
3) M24
BGMI (Battlegrounds Mobile India) की लिस्ट में तीसरे स्थान पर M24 का नाम दर्ज है। आपको बता दें कि जब तक खिलाड़ियों को एयरड्रॉप से AWM और AMR नहीं मितली है, तब तक वो M24 को प्राथमिकता दे सकते हैं। यह स्नाइपर खिलाड़ियों को आसानी से मैदान पर मिल जाएगी, जिसका उपयोग करके लॉन्ग रेंज में उपस्थित विरोधियों को फिनिश कर सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में ताकतवर स्नाइपर्स को लेकर लेखक ने अपनी राय व्यक्त की है। इस मामले में खिलाड़ियों की पसंद अलग हो सकती है)