BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में सर्वाइव करना सबसे ज्यादा मुश्किल है। अगर आप ऐसी जगह पर लैंड करते हैं, जहां ढेरों खिलाड़ी हैं, तो आपकी मुश्किलें बढ़ जाती है। हॉट ड्रॉप्स पर हमेशा ही फाइट्स तगड़ी होती है और कई लोग अपनी गलतियों की वजह से हार जाते हैं। इस आर्टिकल में हम BGMI में 4 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे आप ज्यादा से ज्यादा समय तक ड्रॉप ड्रॉप्स पर सर्वाइव कर सकते हैं।
BGMI में 4 तरीके जिनसे हॉट ड्रॉप्स पर ज्यादा समय तक सर्वाइव किया जा सकता है
1) पहले लैंड करें
BGMI में आपको प्रयास करना है कि आप पहले लैंड करें, इससे ही आपको फायदा मिलेगा। आप गन उठाकर विरोधियों को जल्दी धराशाई कर पाएंगे। इससे गेमप्ले बेहतर होगा और शुरुआत में ही किल्स मिल जाएंगे।
2) मैप पर नज़र रखें
मिनी मैप पर सभी को नज़र रखनी चाहिए। इसमें फूटप्रिंट्स नज़र आते हैं और आप इसकी मदद से अंदाजा लगा सकते हैं कि प्लेयर किस जगह पर हैं। इससे आपके हॉट ड्रॉप्स पर जीत हासिल करने के चांस बढ़ा सकते हैं।
3) ज्यादा डैमेज वाली गन्स का इस्तेमाल करें
फाइट्स के दौरान सही गन्स का चुनाव बहुत ज्यादा जरुरी है। आपको ज्यादा डैमेज वाली गन्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आप क्लोज रेंज की फाइट्स में विरोधियों को जल्दी धराशाई कर पाएंगे।
4) फेंकने की सामग्री का इस्तेमाल करें
हॉट ड्रॉप्स पर कई सारी बिल्डिंग रहती हैं और अमूमन खिलाड़ी इनके अंदर रहकर ही फाइट्स करते हैं। ऐसे में आप फ्रेग ग्रेनेड या मोलोटोव की मदद से उन्हें डैमेज दे सकते हैं और नॉक भी कर सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में खेलने के तरीके को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद थोड़ी अलग रह सकती है।)