BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में हमेशा ही आपको बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। इसके लिए अपनी स्किल्स को बेहतर करना सबसे जरुरी है। रैंक पुश करने और टॉप पर जाने के लिए नीचे दी गई कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
BGMI में रैंक बढ़ाने के लिए 5 तरीके जिनका इस्तेमाल करना चाहिए
1) सेटिंग्स को सही रखें
BGMI में रैंक पुश करने के लिए हमेशा सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान दें। साथ कंट्रोल्स को बेहतर तरीके से उपयोग करने की कोशिश करें। सेटिंग्स में जाकर लूट से जुड़ी सेटिंग्स करें और ग्राफिक्स को इस तरह से सेट करें, कि गेम लैग नहीं हो।
2) लैंडिंग स्पॉट पर ध्यान दें
रैंक बढ़ाने के लिए मैच की शुरुआत को तगड़े अंदाज में करना होगा। इसके लिए आप सेफ जगह पर उतरें और अंत तक सर्वाइव करने की कोशिश करें। इससे बहुत हद तक रैंक बढ़ाने में फायदा होगा।
3) स्किल्स में सुधार करें
BGMI में रैंक बढ़ाने के लिए निशाना बेहतर करना होगा। साथ ही हमेशा ही रिकॉईल पर कंट्रोल करने की कोशिश करें। आपको पीक करके शूट करने की आदत भी डालनी होगी।
4) बड़े फैसले लेने की क्षमता और गेमप्ले
BGMI में रैंक बढ़ाने के लिए हमेशा ही गेमप्ले को सही रखना होगा। अपनी पोजीशन पर पूरी तरह से ध्यान दें और कवर्स लेकर आगे बढ़ें। साथ ही ज़ोन का ध्यान रखें और उस हिसाब से अलग कदम उठाएं। हमेशा दोस्तों के साथ रहकर तालमेल से खेलें। लगातार सही फैसले लेने की काबिलियत रखें।
5) लगातार सीखते रहें
BGMI में अगर आप लगातार खुद को बेहतर करते रहेंगे, तो रैंक बढ़ाना आसान हो जाएगा। इसके लिए आप प्रोफेशनल प्लेयर्स के गेमप्ले देख सकते हैं। साथ ही गन्स को डैमेज के आधार पर इस्तमाल करें।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी का खेलने का तरीका अलग रह सकता है।)