BGMI (Battlegrounds Mobile India) A5 रॉयल पास में उपस्थित शानदार रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर 

Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में डेवलपर्स के द्वारा लगातार अलग-अलग थीम पर नए रॉयल पास को जोड़ा जाता है। इस आर्टिकल में हम A5 रॉयल पास में उपस्थित शानदार रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर डालने वाले हैं।


BGMI (Battlegrounds Mobile India) A5 रॉयल पास में उपस्थित शानदार रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर

BGMI में A5 रॉयल पास Radiant Bloom थीम पर आधारित है। यह रॉयल पास डेवलपर्स के द्वारा गेम के अंदर 4 मार्च 2024 को जोड़ा गया था, जोकि 22 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इसमें खिलाड़ियों को आकर्षक रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं।

आपको बता दें कि रॉयल पास को दो हिस्सों में बांटा गया हैं, जिसमें एलीट पास और एलीट प्लस पास शामिल हैं। इन दोनों वर्जन में खिलाड़ियों को शानदार और आकर्षक रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे। नीचे दोनों वर्जन की कीमत दी गई है:

एलीट पास

  • संपूर्ण वर्जन: 720 UC
  • महीने का वर्जन: 360 UC

एलीट प्लस पास

  • संपूर्ण वर्जन: 1920 UC
  • महीने का वर्जन: 960 UC

BGMI A5 रॉयल पास में उपस्थित शानदार रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर

Battlegrounds Mobile India में रॉयल पास को UC के आधार पर अपग्रेड कर सकते हैं और कॉस्मेटिक रिवॉर्ड्स का आनंद ले सकते हैं। नीचे सभी आयटम्स की लिस्ट दी गई है:

  • रैंक 1: Fatal Fox सेट और कवर
  • रैंक 10: Shinobi Armor PP-19 Bizon स्किन
  • रैंक 15: Dizzy Spin इमोट (मुफ्त RP रिवॉर्ड) और Enigmatic Night Plane फिनिश
  • रैंक 20: Kitsune Omen हेलमेट
  • रैंक 25: Kitsune Omen पैराशूट स्किन (मुफ्त RP रिवॉर्ड)
  • रैंक 30: Cyberfighter Mythic इमोट और Fatal Fox Win 94 स्किन
  • रैंक 40: Cyberfighter सेट और मास्क
  • रैंक 45: Cyborg Avenger मास्क
  • रैंक 50: Faerie Luster पैन
  • रैंक 55: Puppet Joy इमोट (मुफ्त RP रिवॉर्ड) और Shinobi Armor S686 स्किन
  • रैंक 60: Gilded Glaze बैग
  • रैंक 65: A5 अवतार और Festive Firecracker ऑर्नामेंट
  • रैंक 70: Cyborg Avenger सेट (मुफ्त RP रिवॉर्ड) और Night Yonder बस
  • रैंक 80: Faerie Luster इमोट, Flutter Pink - P1911 और Kitsune Omen Smoke ग्रेनेड
  • रैंक 90: Fortified Gold Beryl-M762 स्किन
  • रैंक 100: Faerie Luster सेट

BGMI में ऊपर दिए गए रिवॉर्ड्स खिलाड़ियों को रैंक के आधार पर मिल जाएंगे, जिन्हें रॉयल पास में जाकर क्लेम कर पाएंगे।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now