Battlegrounds Mobile India (BGMI) काफी ज्यादा फेमस गेम है। इस गेम में हर कोई रैंक बढ़ाना चाहता है। इसके लिए आपको हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है। इसमें सबसे ऊपर कनक्वेरोर टियर पर पहुंचना चाहता है। इस आर्टिकल में हम BGMI में सभी टियर्स पर नज़र डालेंगे और जानेंगे कि नए सीजन में रैंक कितनी कम होती है।
BGMI में सभी टियर्स और सिस्टम पर एक नज़र
आपको BGMI में 10 तरह के अलग-अलग टियर्स मौजूद हैं। आपको रैंक बढ़ाने के लिए क्लासिक मैचों में बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है। आप नीचे टियर्स और पॉइंट्स को लेकर जानकारी पा सकते हैं:
- ब्रॉन्ज़ टियर: 1000 पॉइंट से लेकर 1700 पॉइंट तक
- सिल्वर टियर: 1701 पॉइंट से लेकर 2200 पॉइंट तक
- गोल्ड टियर: 2201 पॉइंट से लेकर 2700 पॉइंट तक
- प्लैटिनम टियर: 2701 पॉइंट से लेकर 3200 पॉइंट तक
- डायमंड टियर: 3201 पॉइंट से लेकर 3700 पॉइंट तक
- क्राउन टियर: 3701 पॉइंट से लेकर 4200 पॉइंट तक
- ऐस टियर: 4201 पॉइंट से लेकर4700 पॉइंट तक
- ऐस मास्टर टियर: 4701 पॉइंट से लेकर 5200 पॉइंट तक
- ऐस डोमिनेटर टियर: 5201 पॉइंट तक
- कनक्वेरोर टियर: टॉप 500 प्लेयर्स
टियर में के बीच में कुछ सब रैंक भी मौजूद हैं। यह I और V के बीच होता है।
BGMI में हर सीजन में टियर को रिसेट कैसे करें?
हर रैंक सीजन के अंत में अगर आप एक रैंक पर खत्म करते हैं, तो उसके अनुसार नए सीजन में टियर कम हो जाएगी। रैंक इस तरह से कम होंगी:
अगर आप रैंक बढ़ाना चाहते है, तो आपको बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इसके लिए आपको अच्छी गन्स साथ रखनी होगी। साथ ही हमेशा ही ऐसी जगह लैंड करें, जहां कम प्लेयर्स लैंड होते है। ऐसे में आप ज्यादा समय तक सर्वाइव कर पाएंगे। इसी बीच कुछ स्किल्स भी करें। इससे आपको रैंक तेजी से बढ़ाने में फायदा होगा।