BGMI में सबसे अच्छे 5-फिंगर कंट्रोल सेटअप और सेंसिटिविटी सेटिंग्स

BGMI की सेटिंग्स (Image via Krafton)
BGMI की सेटिंग्स (Image via Krafton)

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में हर एक प्लेयर को कंट्रोल सेटिंग्स और सेंसिटिविटी सेटिंग्स में बदलाव करने चाहिए। इससे बहुत तक फायदा देखने को मिलता है। 5 फिंगर क्लॉ सेट अप काफी ज्यादा फेमस हो गया है और कई लोग इस तरह से गेम खेलकर अन्य प्लेयर्स पर भारी पड़ते हैं।

BGMI के गेमप्ले में अपने अनुभव का फायदा बहुत मिलता है। हालांकि, खेलते समय एक्यूरेसी का भी अहम किरदार रहता है। इस आर्टिकल में हम 5 फिंगर क्लॉ सेटिंग्स और सेंसिटिविटी पर नज़र डालेंगे।


BGMI में सबसे अच्छे 5-फिंगर कंट्रोल सेटअप और सेंसिटिविटी सेटिंग्स

कंट्रोल लेआउट

5 फिंगर सेटअप बेहतरीन विकल्प रहेगा (Image via Krafton)
5 फिंगर सेटअप बेहतरीन विकल्प रहेगा (Image via Krafton)

BGMI में कई ऐसे बटन्स हैं, जिन्हें फाइट्स के दौरान साथ में उपयोग करने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप अभी भी फिंगर्स से खेलते हैं, तो शायद आपको उतना फायदा नहीं होगा। इसके लिए 5 फिंगर सेटअप उपयोग किया जा सकता है। ऊपर दी गई फोटो में आपको सेटिंग्स दिख जाएंगी।


कैमरा सेंसिटिविटी

BGMI में कैमरा सेंसिटिविटी  (Image via Krafton)
BGMI में कैमरा सेंसिटिविटी (Image via Krafton)

कैमरा सेटिंग्स का अहम किरदार रहता है इससे यह पता चलता है कि स्क्रीन किस तेजी से मूव हो रहा है। फाइट्स के दौरान कैमरा सेटिंग्स द्वारा बहुत फायदा मिलता है। आपको ऊपर दी गई फोटो से इस चीज़ की सेटिंग्स निकाल लेनी चाहिए।


ADS सेंसिटिविटी

ADS सेंसिटिविटी (Image via Krafton)
ADS सेंसिटिविटी (Image via Krafton)

"Aim Down Sight" सेंसिटिविटी सेटिंग्स भी स्क्रीन पर होने वाली मूवमेंट के लिए है। हालांकि, यह सेटिंग्स सिर्फ निशाना लगाते समय काम आती है। दरअसल, ADS सेटिंग्स का करके फाइट्स के दौरान निशाना लगाते समय स्क्रीन को तेजी से मूव कर सकते हैं। इससे रिकोईल कम करने में आसानी होगी।


जायरोस्कोप सेंसिटिविटी

BGMI में जायरोस्कोप सेंसिटिविटी  (Image via Krafton)
BGMI में जायरोस्कोप सेंसिटिविटी (Image via Krafton)
जायरोस्कोप ADS सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Krafton)
जायरोस्कोप ADS सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Krafton)

जायरोस्कोप असल में डिवाइस में सेंसर होता है और इसकी मदद से मोबाइल के मूव करने पर स्क्रीन भी मूव करती है। कई लोग फिंगर्स का इस्तेमाल किए बिना ही निशाना लगाते हैं और रिकोईल कंट्रोल करते हैं, यह उनके लिए अच्छा विकल्प है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications