BGMI में C4S12 सीजन: इनाम, टियर रिसेट और अन्य छोटी-बड़ी जानकारी

BGMI में C4S12 (Image via Krafton)
BGMI में C4S12 (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में 2.7 अपडेट 12 दिनों पहले आ गया था और अब नया C4S12 शुरू हो गया है। इसके साथ ही टियर पर रहने के इनामों की जानकारी को भी रिलीज कर दिया गया है। अलग-अलग टियर्स पर रहने पर हमेशा से आकर्षक इनाम रहते हैं और इस आर्टिकल में BGMI के C4S12 के टियर रिवॉर्ड्स समेत अन्य जानकारी को लेकर बात करने वाले हैं।


BGMI (Battlegrounds Mobile India) में C4S12 टियर और सीजन के इनामों की लिस्ट

Krafton द्वारा थोड़े समय पहले ही नए सीजन के इनामों की जानकारी दी गई है। हर टियर पर रहने वाले खिलाड़ी को अलग इनाम मिलेंगे।

youtube-cover

Battlegrounds Mobile India Cycle 4 सीजन 12 टियर और इनामों की जानकारी:

  • Conqueror: C4S12 Conqueror फ्रेम, IGN टैग, Conqueror टाइटल, सीजन टोकन्स x1200 और खास Conqueror स्पेशल एनिमेशन
  • Ace Dominator: C4S12 Ace Dominator अवतार, IGN टैग, Ace Dominator टाइटल, सीजन टोकन्स x1000 और खास Ace Dominator स्पेशल एनिमेशन
  • Ace Master: C4S12 Ace Master कवर, IGN टैग, Ace Master टाइटल, सीजन टोकन्स x1000 और खास Ace Master स्पेशल एनिमेशन
  • Ace: C4S12 Ace मास्क, IGN टैग, and Ace टाइटल, सीजन टोकन्स x1000 और खास Ace team-up स्पेशल एनिमेशन
  • Crown: तीन रेटिंग प्रोटेक्शन कार्ड्स, सीजन टोकन्स x800, C4S12 Crown IGN टैग, खास Crown team-up स्पेशल एनिमेशन
  • Diamond: सीजन टोकन्स x800 और C4S12 Mini 14 स्किन
  • Platinum: सीजन टोकन्स x500 और C4S12 ग्लास
  • Gold: सीजन टोकन्स x400 और C4S12 सेट
  • Silver: सीजन टोकन्स x350 और क्लासिक क्रेट कूपन x1
  • Bronze: सीजन टोकन्स x300 और क्लासिक क्रेट कूपन x1
टियर इस तरह से हैं (Image via Sportskeeda)
टियर इस तरह से हैं (Image via Sportskeeda)

BGMI में आप सीजन टोकन्स को बचाकर रख सकते हैं और फिर उनकी मदद से नीचे दिए गए आयटम्स पा सकते हैं:

  • पैराशूट स्किन
  • सिल्वर फ्रैग्मेंट
  • AG करेंसी
  • ग्लाइडर्स

C4S11 और C4S12 की तरह आपको नया Tier Goal Achievement रिवॉर्ड भी मिलता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now