BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में खिलाड़ियों को प्रोफाइल का अनोखा फीचर मिल जाता है, जिसमें खुद की महत्वपूर्ण जानकारी से लेकर हर मैच में प्रदर्शन के स्टैट्स दर्ज होते हैं। इसमें खिलाड़ियों को F/D रेश्यो का अनोखा विकल्प मिल जाता है। इस रेश्यो को मेंटेन करना उतना मुश्किल नहीं होता है लेकिन खिलाड़ियों स्थिरता के साथ हर मैच में अच्छे फिनिश निकालने पड़ते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम F/D रेश्यो को कैसे बढ़ा सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।
BGMI में F/D रेश्यो को कैसे बढ़ा सकते हैं?
1) अपनी स्क्वाड के साथ गेम खेलें
BGMI में F/D रेश्यो को मेंटेन और बढ़ाना है, तो खिलाड़ियों को अपनी स्क्वाड के साथ गेम खेलना चाहिए, क्योंकि रैंडम प्लेयर्स मैदान पर किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं करते हैं और वो मुश्किल परिस्थिति में आपका साथ भी नहीं देंगे। अगर शुरुआत में आप फिनिश हो जाते हैं, तो आपका रेश्यो पूरी तरह गिर जाएगा। इस वजह से जान पहचान वाले खिलाड़ियों के साथ खेलकर अच्छे फिनिश निकाल सकते हैं और F/D रेश्यो को नया रूप दे सकते हैं।
2) ताकतवर गन कॉम्बिनेशन चुनें
BGMI में खिलाड़ियों को ताकतवर हथियारों के विकल्प मिल जाते हैं। मैदान पर तगड़ा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को ताकतवर गन कॉम्बिनेशन को चुनना चाहिए, जिससे लगातार विरोधियों को फिनिश कर पाएंगे। आपको F/D रेश्यो बढ़ाना है, तो M416, SCAR-L, AKM, M762 के साथ DBS, S12K, M1014 की तरह गन्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
3) सेंसिटिविटी पर ध्यान दें
BGMI में सेंसिटिविटी सेटिंग्स गेम का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, जिस पर आपका पूरा प्रदर्शन निर्भर करता है। गेमर्स सेंसिटिविटी सेटिंग्स को डिवाइस के आधार पर सेट कर सकते हैं और मैदान पर लगातार फिनिश निकालकर F/D रेश्यो को बढ़ा सकते हैं। आपको ट्रेनिंग मोड में जाकर खुद सेटिंग्स को डिवाइस के आधार पर बदलना चाहिए, जिससे प्रदर्शन में सुधार देखने को मिलेगा।