"मैं BGMI में कदम रखने के लिए उत्साहित हूँ"- Free Fire MAX प्रो Pahadi Gaming ने दिया बड़ा बयान 

Pahadi Gaming ने BGMI ईस्पोर्ट्स में कदम रखा (Image via Sportskeeda)
Pahadi Gaming ने BGMI ईस्पोर्ट्स में कदम रखा (Image via Sportskeeda)

BGMI की वापसी देखने को मिल गई है। हर कोई अब काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहा है। इस गेम के आने के बाद पहला टूर्नामेंट BGMI Launch Party देखने को मिला था। इसमें कई बड़े कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद हैं। आपको बता दें कि एक नाम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर सभी को चौंका दिया था। दरअसल लोकेश "Pahadi" कारकोटी ने इवेंट में हिस्सा लिया।

वो Free Fire MAX के ईस्पोर्ट्स स्टार हैं और कई सारे इवेंट्स में हिस्सा लिया है। वो BGMI Rising Launch Party के सेमीफाइनल्स तक गए और कई चिकन डिनर्स निकले। हाल ही में उन्होंने अपने भविष्य को लेकर बात की।


Free Fire MAX प्रो Pahadi ने BGMI ईस्पोर्ट्स खेलने पर उत्साह जताया।

Pahadi ने नए अनुभव पर खुशी जताई। उन्होंने कहा,

"BGMI में मेरा कदम रखना काफी उत्साह करने वाला और नया अनुभव है। मैं गेम के मैकेनिक्स, ग्राफिक्स और पूरे गेमप्ले से काफी प्रभावित हुआ हूँ। इसने मुझे अपनी स्किल्स को नई जगह दिखाने में मदद की और मैं इस तरह के मौके मिलने पर भी बहुत शुक्रगुजार हूँ।"
youtube-cover

Pahadi ने फैंस बताया कि वो BGMI में काफी ज्यादा मेहनत करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि वो Free Fire MAX में जिस स्तर पर थे, उसी तरह पर यहां रहने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा,

"अब मैं नई शुरुआत कर रहा हूँ और इसी वजह से मैं मेरे सभी फैंस को बताना चाहता हूँ कि मैं हमेशा ही बेहतर प्रदर्शन करने के तत्पर रहूंगा। मैं मेरा सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा, साथ ही अपनी स्किल्स को बेहतर करूंगा और BGMI में नई ऊंचाइयों पर पहुंचूंगा। मैं उसी तरह की प्रतियोगी भावना और मेहनत बरकार रखूंगा, जिस तरीके से मुझे Free Fire में स्नाइपर गॉड का नाम मिला था।"

अब देखना होगा कि Pahadi का सफर BGMI में किस तरह का रहता है और वो कितने आगे जाते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment