BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में एरीना मोड खिलाड़ियों के द्वारा काफी खेला जाता है। इस मोड में सबसे ज्यादा फिनिश निकालने वाले खिलाड़ी को MVP टैग मिलता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम एरीना मोड के अंदर MVP बनने को लेकर जानकारी देने वाले हैं।
BGMI में एरीना मोड के अंदर MVP कैसे बनें?
1) ताकतवर गन्स को चुनें
Battlegrounds Mobile India में खिलाड़ियों को ताकतवर हथियारों के विकल्प मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके विरोधियों को फिनिश कर सकते हैं। आपको बता दें कि एरीना मोड के अंदर क्लोज रेंज में सबसे ज्यादा फाइट्स देखने को मिलती हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को शॉटगन्स और असॉल्ट राइफल्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकालने में सफल हो पाएंगे और MVP टैग मिलना आसान हो जाएगा।
2) TPP लेकर होल्ड करें
BGMI में एरीना मोड के अंदर विरोधियों के द्वारा सबसे ज्यादा TPP लिया जाता है और अगर आक्रामक गेम खेलते हैं, तो आपको आसानी से फिनिश कर देंगे। इस वजह से खिलाड़ियों को कंटेनर या वेयरहाउस से TPP लेकर होल्ड करना चाहिए। जैसे ही सामने से दुश्मन आएगा, उसपर हमला करके फिनिश निकाल सकते हैं। दुश्मन को फिनिश करने के बाद जगह बदलनी होगी, नहीं तो वो आपको ग्रेनेड से ध्वस्त कर सकते हैं।
3) ग्रेनेड्स का इस्तेमाल करें
BGMI में खिलाड़ियों को थ्रो करने के लिए कई फायदेमंद आयटम्स मिल जाते हैं लेकिन एरीना मोड में ग्रेनेड्स और फ्लैशबैंग ही मिलते हैं। इन आयटम्स की मदद से विरोधियों को फिनिश कर सकते हैं। खिलाड़ियों को थ्रो करने से पहले विरोधियों की जगह का पता लगाना होगा, फिर 3 सेकेंड्स पर इसे फेंक सकते हैं और सही जगह पहुंचते ही फिनिश मिल जाएगा। फ्लैशबैंग से दुश्मन को अंधा कर सकते हैं और वो कन्फ्यूज हो जाएंगे, जिससे फिनिश निकालने में आसानी होगी और MVP बनने के चांस काफी बढ़ जाएंगे।
(नोट: इस आर्टिकल में MVP बनने को लेकर लेखक ने अपनी राय व्यक्त की है।)