BGMI गेम की प्रीमियम करेंसी UC को कैसे खरीद सकते हैं?

Battlegrounds Mobile India में UC कैसे खरीदें?
Battlegrounds Mobile India में UC कैसे खरीदें?

UC : BGMI (Battlegrounds Mobile India) भारतीय गेमिंग कम्युनिटी का सबसे प्रसिद्ध शूटिंग बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को 29 मई 2023 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया था। वर्तमान में गूगल प्ले स्टोर पर BGMI गेम को 100+ मिलियन से ज्यादा खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है और गेम को काफी बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है।

हालांकि, इस टाइटल में खिलाड़ियों को स्टोर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव चीजें मिल जाती है। जैसे गन स्किन, फैशन, इमोट्स, कैरेक्टर्स और लैजेंड्री ऑउटफिट आदि। इन सभी को खरीदने के लिए UC खर्च करना पड़ता है। गेमर्स UC को इन-गेम जाकर परचेस कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम BGMI गेम की प्रीमियम करेंसी UC को कैसे खरीद सकते हैं?, नजर डालने वाले हैं।


BGMI गेम की प्रीमियम करेंसी UC को कैसे खरीद सकते हैं?

Battlegrounds Mobile India गेम की प्रीमियम करेंसी UC (Unknown Case) है। इस करेंसी का उपयोग करके इन-गेम किसी भी वस्तु को खरीद सकते हैं। हालांकि, डेवेलपर ने UC को खरीदने के लिए गेम के अंदर विकल्प जोड़ा हुआ है। अधिकांश खिलाड़ियों को UC खरीदने के बारे में जानकारी नहीं होती है। इसलिए, यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके UC परचेस कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Battlegrounds Mobile India गेम को बूट करना होगा। प्रिफर विकल्प से लॉगिन करें। लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद में राइट साइड सबसे ऊपर UC वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 2: स्क्रीन पर UC को खरीदने का इंटरफ़ेस दिख जाएगा और उसके साथ में UC के टॉप-अप विकल्प देखने को मिलेंगे।

  • ₹75 भारतीय रूपये : 60 UC
  • ₹380 भारतीय रूपये : 300+ UC
  • ₹750 भारतीय रूपये : 600+ UC
  • ₹1,900 भारतीय रूपये : 1500+ UC
  • ₹3,800 भारतीय रूपये : 3000+ UC
  • ₹7,500 भारतीय रूपये : 6000+ UC

स्टेप 3: अपनी पसंद से UC टॉप-अप का चयन करें। खरीदने वाले बटन पर टच करके कीमत का भुगतान करें। UC अकाउंट में जुड़ जाएगी।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now