BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) भारतीय गेमिंग कम्युनिटी का प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस टाइटल को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। हालांकि, गेम को मैनेज करने के लिए खिलाड़ियों को लेआउट में अनेक बटन देखने को मिल जाते हैं और उन सभी को 2 फिंगर से कंट्रोल करना आसान नहीं होता है। खैर, इस आर्टिकल में प्रो-प्लेयर्स की तरह 3 या 4 फिंगर लेआउट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
BGMI में प्रो-प्लेयर्स की तरह 3 या 4 फिंगर लेआउट कैसे बदल सकते हैं?
BGMI को डाउनलोड करके लॉगिन करते हैं, तो डिफॉल्ट लेआउट लगा होता है, जिसे खिलाड़ियों के द्वारा 2 फिंगर से खेला जाता है। नए खिलाड़ियों को ज्यादातर जानकारी पता नहीं होती है कि वो कंट्रोल में मौजूद बटन को छोटा या बड़ा कर सकते हैं। इसके अलावा बटन के स्थान को आसानी से बदल सकते हैं और स्किल्स के आधार पर सेट कर सकते हैं।
आपको बता दें, 3 या 4 फिंगर लेआउट को सेट करके अनोखा प्रदर्शन कर सकते हैं और विरोधियों को ज्यादा से ज्यादा फिनिश कर पाएंगे। इस तरह के लेआउट को लगाकर खेलेंगे, तो शुरुआत में परेशानी हो सकती है लेकिन लगातार अभ्यास करने से खिलाड़ियों को प्रदर्शन में सुधार देखने को मिल जाएगा। नीचे दी गई आसान स्टेप्स का पालन करके 3 या 4 फिंगर लेआउट को सेट कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफोन में खिलाड़ियों को BGMI गेम लॉगिन करना होगा। गियर वाले बटन पर टच करके सेटिंग्स को खोलें।
स्टेप 2: अकाउंट की जानकारी खुल जाएगी। आपको "Costomize Bottons" पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: उसके बाद में खिलाड़ियों को स्क्रीन पर लेआउट दिख जाएगा। सभी को स्किल्स के आधार पर छोटा या बड़ा कर सकते हैं और स्थान परिवर्तन करके 3 या 4 फिंगर लेआउट लगाकर प्रदर्शन में सुधार ला सकते हैं।