BGMI में सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे बदल सकते हैं?

Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का अहम किरदार होता है। प्लेयर्स दो प्रकार से गेम खेलना पसंद करते हैं, जिसमें जायरोस्कोप चालू और जायरोस्कोप बंद शामिल हैं। हालांकि, जायरोस्कोप चालू करके खेलने से खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा फायदा होता है। आप अच्छा प्रदर्शन करके ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकाल पाएंगे। नए खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में जानकारी नहीं होती है। खैर, इस आर्टिकल में हम सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलने की जानकारी देने वाले हैं।


BGMI में सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे बदल सकते हैं?

youtube-cover

BGMI में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलना आसान होता है। नए खिलाड़ियों को सेटिंग्स के बारे में जानकारी नहीं होती है। इस वजह से वो अलग-अलग प्रकार के तरीके खोजते रहते हैं। हालांकि, खिलाड़ियों को चिंता करने की कोई बात नहीं है। यहां पर दी गई आसान स्टेप्स का पालन करके सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदल सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में BGMI गेम को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद में खिलाड़ियों को गियर में जाना होगा।

स्टेप 3: स्क्रीन पर सेटिंग्स खुल जाएगी।

स्टेप 4: दायीं ओर सेंसिटिविटी वाले बटन पर टच करें।

स्टेप 5: ट्रेनिंग मोड में जाकर पसंदीदा सेंसिटिविटी सेटिंग रख सकते हैं और अच्छा प्रदर्शन करके फिनिश निकाल सकते हैं।


BGMI में यहां दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं

कैमरा सेंसिटिविटी सेटिंग्स

  • नो स्कोप : 130-140%
  • रेड डॉट, होलोग्राफिक, ऐम असिस्ट: 65-70%
  • 2x स्कोप: 33-45%
  • 3x स्कोप: 24-32%
  • 4x ACOG स्कोप, VSS: 23-27%
  • 6x स्कोप: 15-19%
  • 8x स्कोप: 10-15%

ADS सेंसिटिविटी सेटिंग्स

  • नो स्कोप: 130-140%
  • रेड डॉट, होलोग्राफिक, ऐम असिस्ट: 65-70%
  • 2x स्कोप: 33-45%
  • 3x स्कोप: 25-32%
  • 4x ACOG स्कोप, VSS: 23-27%
  • 6x स्कोप: 15-19%
  • 8x स्कोप: 12-15%

जायरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स

  • TPP/FPP नो स्कोप: 300-400%
  • रेड डॉट, होलोग्राफिक, ऐम असिस्ट: 300-400%
  • 2x स्कोप: 300-400%
  • 3x स्कोप: 170-250%
  • 4x ACOG स्कोप, VSS: 180-230%
  • 6x स्कोप: 80-130%
  • 8x स्कोप: 70-110%

ADS जायरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स

  • TPP/FPP नो स्कोप: 300-400%
  • रेड डॉट, होलोग्राफिक, ऐम असिस्ट: 300-400%
  • 2x स्कोप: 250-350%
  • 3x स्कोप: 180-240%
  • 4x ACOG स्कोप, VSS: 190-250%
  • 6x स्कोप: 80-120%
  • 8x स्कोप: 50-100%
Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment