BGMI के लिए शानदार नाम कैसे बना सकते हैं?

Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में प्रोफाइल के अंदर खिलाड़ियों के द्वारा अलग-अलग प्रकार के निकनेम इस्तेमाल किए जाते हैं, जिससे उनकी पहचान अनोखी होती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम शानदार नाम कैसे बना सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।


BGMI के लिए शानदार नाम कैसे बना सकते हैं?

youtube-cover

Battlegrounds Mobile India में खिलाड़ियों के द्वारा प्रोफाइल में बेहतरीन नाम रखे जाते हैं। इस प्रकार के नाम को बनाने में काफी मेहनत करना पड़ती है लेकिन प्लेयर्स ऐसा नहीं करते हैं। वो साधारण तरीके से नाम बनाने का प्रयास करते हैं। इंटरनेट पर कई प्रकार की अलग-अलग वेबसाइट्स मिल जाती हैं, जो खिलाड़ियों को बढ़िया नाम प्रदान करने का दावा करती है।

आपको बता दें कि इंटरनेट पर Fancytextguru.com और Nickfinder.com दो प्रसिद्ध वेबसाइट हैं, जो खिलाड़ियों को मनपसंद नाम जनरेट करके देती हैं। अगर खिलाड़ियों को वेबसाइट का इस्तेमाल करते नहीं आता है, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफोन के गूगल क्रोम में जाकर खिलाड़ियों को Fancytextguru.com या Nickfinder.com को खोलना होगा।

स्टेप 2: स्क्रीन पर वेबसाइट का आधिकारिक पेज खुल जाएगा। आपको टेक्स्ट बॉक्स दिख रहा होगा।

स्टेप 3: नाम को टाइप करके सर्च वाले बटन पर क्लिक करना होगा। स्क्रीन पर जबरदस्त और बेहतरीन नाम के नतीजे देखने को मिल जाएंगे।

स्टेप 4: अपनी पसंद से नाम को कॉपी कर सकते हैं और BGMI की प्रोफाइल में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।


नीचे प्रसिद्ध नाम की लिस्ट दी गई है, जिसमें से नाम को चुन सकते हैं:

  • U R My Ex
  • ᴺᴱᵂPUBG
  • ᴅᴏɴ’ᴛ ʟɪᴋᴇ ᴍᴇ
  • ▄︻デK̷i̷l̷l̷e̷r̷══━一
  • Proӄɨʟʟɛʀ
  • King Slayer
  • Ass Fu*kr
  • ꧁BOSS®꧂
  • MR. Beast
  • Botӄɨʟʟɛʀ
  • 🅃🄷🄴M͓̽A͓̽N͓̽
  • ꜱQᴜᴀᴅ🅷🆄🅽🆃🅴🆁
  • Gang_007
  • Pro Team
  • No.1
  • ᴛᴇᴀᴍ ꜱᴏᴜʟ
  • ĎĔŚŤŔŐŶĔŔŚ
  • ᴅʀᴀɢᴏɴ
  • ɪɴᴅデⓅⓁⒶⓎⒺⓇ
  • N͢i͢c͢e͢
  • Don't Mess With Me
  • ╾━╤デ╦【 ₳₭-❹❼ god
  • ꧁•⊹٭𝙶𝚄𝙽٭⊹•꧂
  • ⒽⒺⒶⒹⓈⒽⓄⓉ
  • ╾━╤S̷N̷I̷P̷E̷R̷デ╦
  • ᴮᴬᴮʸD̳O̳L̳L̳
  • ꧁༺աǟʀʀɨօʀ༻꧂
  • ⦑H⦒⦑u⦒⦑n⦒⦑t⦒⦑e⦒⦑r⦒
  • TURN ON WIFI
  • ᴅᴏɴᴛ…C̷R̷Y̷

BGMI में ऊपर दी गई लिस्ट से नाम को पसंद कर सकते हैं या वेबसाइट से जनरेट कर सकते हैं। नाम बदलने के लिए रिनेम कार्ड या 180 UC खर्च करना पड़ेगा

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now