Battlegrounds Mobile India (BGMI) में कैम्पर्स अमूमन मौजूद रहते हैं, जो खिलाड़ियों के गेम को खराब कर देते हैं। वो छुपकर आपके सामने अचानक आकर हमला कर सकते हैं। हालांकि, कुछ तरीकों से उन्हें ढूंढना आसान हो जाता है। साथ ही आप उन्हें कुछ तरीकों से कैम्पर्स को धराशाई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।
BGMI में कैम्पर्स को किस तरह ढूंढें और उन्हें धराशाई करें?
कैम्पर्स की कुछ जगहें हैं
आप मैप में अगर ध्यान देखेंगे, तो कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां आपको लगेगा कि कम प्लेयर्स हैं। अमूमन ऐसी ही जगहों पर कैम्पर्स रहते हैं। साथ ही अगर कैम्पर्स आसपास रहेंगे, तो फिर जरूर ही आवाज़ें आएंगी। साथ ही आपको इधर-उधर पड़ी गाड़ियों पर ध्यान देना देना होगा। इससे पता चलता है कि खिलाड़ी यहां आए हैं।
टूल्स का इस्तेमाल करें
BGMI में आपको हमेशा ही स्कोप का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर रेंज ज्यादा है, तो उसके हिसाब से सही स्कोप हमेशा लगाकर रखें। दरअसल, ग्रेनेड और स्मोक्स का भी उपयोग करके आप कैम्पर्स के खिलाफ भारी पड़ सकते हैं।
सोच-समझकर फैसले लें
आपको हमेशा ही खुद को बचाना है, तो फिर अकेले नहीं रहें। अपनी टीम के साथ जाएं और उनके साथ रहने से आपको कम से कम फाइट करने में मदद मिलेगी। साथ ही अलग-अलग दिशाओं से जाकर विरोधियों को घेरें। आप इसके अलावा कैम्पर्स का ध्यान भटकाकर उनपर दूसरी साइड से हमला कर सकते हैं।
गेमप्ले में चीज़ें सही करें
अगर आपको कैम्पर्स को धराशाई करना है, तो कुछ जगहों पर आपको बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आक्रमक तरीके से खेलने और साउंड का ध्यान रखने से बहुत फर्क पड़ता है। आपको सेंसिटिविटी ज्यादा रखनी है क्योंकि अगर कोई हमला करता है, तो आप तुरंत उनपर भारी पड़ पाएंगे।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद खेलने के तरीके को लेकर अलग रह सकती है।)