BGMI से प्रतिबंध हटाने के बाद जबरदस्त सेंसिटिविटी कोड कैसे यूज करें?

BGMI जबरदस्त सेंसिटिविटी कोड यूज करें
BGMI जबरदस्त सेंसिटिविटी कोड यूज करें

SENSITIVITY CODE : BGMI (Battlegrounds Mobile India) आखिरकार भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। गेमिंग कम्युनिटी काफी खुश है और गूगल प्ले स्टोर पर BGMI गेम को 100+ मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड कर लिया गया है। Krafton ने एक बार फिर से फीचर्स और गेमिंग अनुभव को इम्प्रूव किया है।

गेम के अंदर सेंसिटिविटी सेटिंग सबसे बढ़िया खास तथ्य मानी जाती है। गेमर्स सेंसिटिविटी को कस्टमाइज करके आसानी से दुश्मनों को किल्स कर सकते हैं। हालांकि, इन-गेम सेंसिटिविटी कोड का विकल्प भी मिलता है। खैर, इस आर्टिकल में हम BGMI से प्रतिबंध हटाने के बाद जबरदस्त सेंसिटिविटी कोड कैसे यूज करें?, नजर डालने वाले हैं।


BGMI से प्रतिबंध हटाने के बाद जबरदस्त सेंसिटिविटी कोड कैसे यूज करें?

youtube-cover

गेम के अंदर सेंसिटिविटी को बदलने के लिए सेंसिटिविटी कोड सेटिंग सबसे फायदेमंद मानी जाती है। प्लेयर्स डायरेक्ट सेंसिटिविटी कोड का उपयोग करके लेआउट को बदल सकते हैं। प्लेयर्स प्रोफेशनल प्लेयर्स के सेंसिटिविटी कोड इंटरनेट पर खोजते रहते हैं। इस वजह से काफी प्रयास के बाद में जबरदस्त सेंसिटिविटी कोड लेकर आए हैं, जो खिलाड़ियों के गेमिंग अनुभव को काफी बढ़िया कर देगा।

यहां पर दो बढ़िया सेंसिटिविटी कोड्स मौजूद है

  • 7238-4196-5100-4203-274
  • 7238-4221-1686-4885-010

हालांकि, अधिकांश प्लेयर्स सेंसिटिविटी कोड के बारे में नहीं जानते हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को पूरी जानकारी दी गई है कि सेंसिटिविटी कोड की मदद से पूरा सेटिंग बदल सकते हैं। यहां पर स्टेप्स दी गई है

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Battlegrounds Mobile India गेम को ओपन करें।

स्टेप 2: सेटिंग वाले बटन पर टच करके सेंसिटिविटी सेटिंग का इंटरफ़ेस खोलें।

स्टेप 3: सेंसिटिविटी सेटिंग में नीचे की साइड सर्च आइकॉन पर टच करें।

स्टेप 4: अपनी इच्छा के आधार पर कोड को कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट कर सकते हैं।

स्टेप 5: इसके अलावा प्लेयर्स प्रिव्यू पर टच करके पिछली सेंसिटिविटी ओर कोड की मदद से सेट की गई सेंसिटिविटी को देख सकते हैं।

स्टेप 6: न्यू सेंसिटिविटी पर स्विच करें। ओके बटन पर टच करके सेंसिटिविटी बदल सकते हैं और गेमिंग अनुभव को पहले के मुकाबले चेक कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications