Krafton ने BGMI India-Korea फ्रेंडली मैच का किया ऐलान, शेड्यूल और टीमों को लेकर अहम जानकारी

Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)

Battlegrounds Mobile India: Krafton ने BGMI India-Korea इंविटेशनल फ्रेंडली मैच का ऐलान किया है। अक्टूबर से दिसंबर के बीच फ्रेंडली मैच देखने को मिलेगा। 29 मई 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में Krafton ने भविष्य के लिए अलग-अलग नए प्लान्स के संकेत दिए थे। Talk Esports प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे।

उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आधिकारिक तौर पर भारत की टॉप टीमों और कोरिया की टॉप टीमों के बीच मुकाबला होगा। Krafton इस मेगा इवेंट को इस साल लाने वाला है और इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।


BGMI India-Korea इंविटेशनल फ्रेंडली मैच: शेड्यूल, हिस्सा लेने वाली टीमें और अन्य जानकारी

Krafton ने अनोखा इवेंट प्लान किया है (Image via Krafton)
Krafton ने अनोखा इवेंट प्लान किया है (Image via Krafton)

Battlegrounds Mobile India की कई महीनों तक दूर रहने के बाद आखिर सही तरह से वापसी देखने को मिली है। डेवलपर्स ने भारतीय और साउथ कोरियन टीमों के बीच फ्रेंडली मैच का ऐलान कर दिया है। साउथ कोरिया की Korea Posts English की रिपोर्ट के अनुसार Krafton (CEO किम चैंग-हान) ने बताया है कि 1 सितंबर 2023 को भारत और कोरिया इंटरनेशनल के रिश्ते को 50 साल हो जाएंगे। इसी के चलते भारत में अक्टूबर में एक फ्रेंडली ईस्पोर्ट्स मैच खेला जाएगा।

डेवलपर्स चाहेंगे कि दोनों ही टीमों की ओर से कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिलें। बताया जा रहा है कि यह इवेंट 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023 के बीच नई दिल्ली में मौजूद प्रगति मैदान एक्सहिबिशन हॉल में आयोजित होने वाला है। अभी BGIS 2023 टूर्नामेंट चल रहा है और इसका 14 अक्टूबर 2023 को अंत होगा।

BGMI India-Korea इंविटेशनल मैच अनाउंस हुआ (Image via Krafton)
BGMI India-Korea इंविटेशनल मैच अनाउंस हुआ (Image via Krafton)

दोनों ही टीमों को देखना सही मायने में खास रहेगा। यहां पर कोरिया की टॉप 8 टीमें देखने को मिलेंगी और भारत के BGIS 2023 ग्रैंड फाइनल्स में जाने वाली टॉप 8 टीमें इस प्रतियोगिता में जगह बनाएंगी। कोरिया की टीम यहां आकर गेम खेलेंगी क्योंकि दूसरे देश के साथ मैच मेकिंग उपलब्ध नहीं है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications