BGMI की तरह मेड-इन-इंडिया Indus Battle Royale गेम आधिकारिक तौर पर सामने आया है और गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई 

Indus बैटल रॉयल गेम (Image via Google)
Indus बैटल रॉयल गेम (Image via Google)

BGMI News : BGMI (Battlegrounds Mobile India) की तरह पुणे में स्थित SuperGaming स्टूडियो ने आधिकारिक रूप से ट्रेलर जारी किया है। ये भारत में बनाया गया Indus बैटल रॉयल गेम है, जो वर्चुअल वर्ल्ड और इंडो-फ्यूचरस्टिक बैटलग्राउंड्स ऑफर कर रहा है। ये खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रकार के कैरेक्टर्स के विकल्प दे रहा है।

यहां पर आधिकारिक गेमप्ले ट्रेलर का विवरण है:

"Indus बैटल रॉयल के पहले गेमप्ले ट्रेलर में आपका स्वागत है। एक मिथवाल्कर के रूप में पैरागन्स के साथ में विरलोक के इंडो-फ्यूचरस्टिक ग्राउंड पर कैरेक्टर्स स्किन्स की पहली झलक है। इस ट्रेलर में आपके लिए विरलोक के सबसे गुप्त और विदेशी लैंडमार्क पर फाइट के दौरान इस्तेमाल होने वाली गन्स, गियर और उपभोग्य वस्तुओं की सीरीज है।"

Indus बैटल रॉयल गेम का आधिकारिक ट्रेलर यूट्यूब पर अपलोड हो गया है। ये BGMI और PUBG Mobile की तरह विकल्प बताया जा रहा है। गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्टर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये एंड्रॉइड डिवाइस के लिए बढ़िया मौका है जो खिलाड़ियों को मेड-इन-इंडिया इंडस बैटल रॉयल गेम प्रदान किया जा रहा है।


BGMI की तरह मेड-इन-इंडिया Indus Battle Royale गेम आधिकारिक तौर पर सामने आया है और गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई

प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई (Image via Google Play Store)
प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई (Image via Google Play Store)

इंडस बैटल रॉयल गेम का ट्रेलर अपलोड हो चुका है और इस गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एंड्रॉइड डिवाइस के लिए गूगल प्ले स्टोर पर शुरू हो गई है। यहां पर लिंक दी गई है जिस पर टच करके रजिस्टर कर सकते हैं।

हालांकि, गेमर्स को ध्यान में रखना चाहिए, कि जो गेमर्स प्री-रजिस्टर करेगा। उन खिलाड़ियों को गेम लॉन्च होने के बाद में आधिकारिक रूप से सरप्राइज मिलने वाला है।

इस आर्टिकल के मुताबिक सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स ही गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। SuperGaming काफी जल्द iOS और iPadOS के लिए एप्पल स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे।


इंडियन कल्चर को प्रेरित करने के लिए प्री-अल्फा गेमप्ले ट्रेलर में फ्यूचरस्टिक गन्स और कैरेक्टर्स के विकल्प देखने को मिले हैं

प्री-अल्फा गेमप्ले का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं
प्री-अल्फा गेमप्ले का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं

SuperGaming ने उनके ट्रेलर में खास फीचर्स को लीक किया है। ये Apex Legends Mobile, Garena Free Fire Max, BGMI और PUBG Mobile की तरह प्रभावित करने वाले फीचर्स प्रदान कर रहा है। जैसे कैरेक्टर्स, गन्स और बढ़िया कलरफुल लोकेशन को देखकर इंडियन कल्चर प्रेरित हो रहा है।

youtube-cover

कैरेक्टर्स की स्किन्स-पैरागन-का नाम, जिसे Adam, Sir-Taj, Adya और Big Gaj कहते हैं। फाइट करने के लिए मैप का नाम विरलोक है। फैंस गेम को खेलने के लिए बेहद उत्साहित है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications