BGMI में नेम जनरेटर : सिम्बॉल्स का यूज करके निकनेम्स कैसे बनाएं?

सिम्बॉल्स का यूज करके निकनेम कैसे बनाएं?
सिम्बॉल्स का यूज करके निकनेम कैसे बनाएं?

Guide : BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्रोफाइल सबसे जरूरी पहलू है। गेम के अंदर नेम से ही प्लेयर्स की पहचान होती है। गेमर्स नेम को उनकी पसंद से कस्टमाइज कर सकते हैं।

गेमर्स कैरेक्टर्स, फोंट्स और सिम्बॉल्स को जोड़कर अद्भुद नेम बना सकते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम BGMI में नेम जनरेटर : सिम्बॉल्स का यूज करके निकनेम्स कैसे बनाएं? बताने वाले हैं।


BGMI में नेम जनरेटर : सिम्बॉल्स का यूज करके निकनेम्स कैसे बनाएं?

BGMI में नेम के लिए जनरेटर का यूज करें
BGMI में नेम के लिए जनरेटर का यूज करें

Nickfinder एक लोकप्रिय वेबसाइट है जिसका उपयोग करके गेमर्स स्टाइलिश और अनोखे नेम प्राप्त कर सकते हैं।

इन वेबसाइट का उपयोग करके गेमर्स स्टाइलिश और कूल टेक्स्ट से बने निकनेम को प्राप्त कर सकते हैं और Battlegrounds Mobile India गेम के अंदर यूज कर सकते हैं। ये निकनेम जनरेटर खिलाड़ियों को शानदार और जबरदस्त निकनेम प्रदान करते हैं।


अनोखे निकनेम कैसे बना सकते हैं?

यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके गेमर्स दिलचस्प नेम प्राप्त कर सकते हैं:

  1. गेमर्स को क्रोम ब्राउज़र में निकनेम जनरेटर वेबसाइट को ओपन करना होगा। उसके बाद में फोंट्स और सिम्बॉल्स से बने नेम को कॉपी करें।
  2. खिलाड़ियों को प्रोफाइल के टेक्स्ट बॉक्स में नेम को कॉपी करके पेस्ट करना होगा।
  3. गेमर्स रिनेम कार्ड से नेम को सेट कर सकते हैं।

यहां पर खिलाड़ियों के लिए जनरेटर वेबसाइट का उपयोग करके सिम्बॉल्स से बने नेम्स की लिस्ट दी गई है:

  • ꧁༒☬M̷O̷N̷S̷T̷E̷R̷☬༒꧂
  • BØØS
  • Dⱥngeℝ͢͢͢ouຮ
  • 𝕂𝕚𝕝𝕝 𝕊𝕨𝕚𝕥𝕔𝕙
  • υηκηοωη
  • 艾 STØÑÊR
  • 艾B!t¢h
  • k!||€r٭
  • R U D R A٭
  • ꧁•Leͥgeͣnͫd•ᴸⁱˢᵃ꧂
  • 亗 Ꭾɪᴋᴀᴄʜᴜ 亗
  • •Iᴍ Nɪᴋᴀ🌝🤘🏻•
  • Iήsͥⱥnͣeͫ
  • 69बन्दूक वाली
  • GARIB LADKA
  • Špicÿ Girł
  • तात्या बिछु
  • PSYCHO』
  • Dark Horse
  • Eagle Eye
  • Devil
  • PluTo
  • PsYcho KiLLer
  • G.O.A.T

गेमर्स को ऊपर जनरेटर वेबसाइट से बने निकनेम की लिस्ट दी गई है। प्लेयर्स नेम बदलने के लिए रिनेम कार्ड का यूज कर सकते हैं। इस रिनेम कार्ड की स्टोर सेक्शन में कीमत 180UC है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications