Velocity Gaming ने हाल ही में BGMI स्क्वाड की जानकारी दी है। दरअसल, उनकी टीम में Punk, Immortal, Aimbot और Octavius मौजूद है। इस टीम में दो फेमस प्लेयर्स Punk और Immortal मौजूद हैं, जो अपनी स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। साथ ही दो नए प्लेयर्स को चांस मिला है। Velocity Gaming ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी और बताया,
"हम एक नई फ़ोर्स के बारे में बताने वाले हैं। Velocity Gaming को Battleground Mobile India की नई लाइनअप के बारे में बताते हुए गर्व हो रहा है जिसमें Punkk , Immortal , Aimbot और Octavius के पास अपना टैलेंट दिखाने का मौका होगा। यह लोग आपको जबरदस्त बैटल्स, शानदार प्लान्स और बेहतरीन गेमप्ले दिखाएंगे। हमारे साथ जुड़िए, जहां हम इस वर्चुअल बैटल ग्राउंड में शानदार सफर को शुरू करने वाले हैं।"
Velocity Gaming का BGMI रोस्टर
- आशुतोष "Punk" सिंह
- हर्ष "IMMORTAL" श्रीवास्तव
- एमबोट
- क्रिष "Octavius"
Team Punk ने BGMI Rising Launch Party इवेंट में हिस्सा लिया था और वो यहां पर फाइनल्स का हिस्सा बने थे। आपको बता दें कि वो Group D का हिस्सा थे और उन्होंने काफी ज्यादा तगड़ा प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल्स और फाइनल्स में भी उन्होंने प्रभावित किया।
Velocity Gaming को Skyesports Champions Series के लिए भी इन्वाइट किया गया है और इसमें 25 लाख का इनाम है।
Punk और Immortal पहले Team XO का इसस थे और दोनों ही अपने गेमप्ले के लिए जाने जाते थे। दोनों ने मिलकर साथ ढेरों टूर्नामेंट्स मे जीत दर्ज की है और आने वाले इवेंट्स में भी वो इसी तरह का प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि दोनों की इस टीम ने BGIS में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वो तीन थर्ड पार्टी इवेंट्स में भी जीत हासिल कर चुके हैं। देखना होगा कि नई टीम के साथ वो किस तरह का तालमेल दिखाते हैं।