Villager BGMI Pro Invitational सीजन 2, चौथा दिन: कुल रैंकिंग, टॉप प्लेयर्स और मैचों के नतीजे

BGMI (Image via Villager Esports)
BGMI (Image via Villager Esports)

BGMI Pro Invitational सीजन 2 के कबहुते दिन Team Soul ने पहले स्थान पर जगह बनाए रखी और वो 142 अंक हासिल कर चुके हैं। Blind Esports इस समय 131 अंकों के साथ दूसरा स्थान पर मौजूद है। साथ ही Medal Esports अभी तक तीन चिकन डिनर्स और 121 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

Gladiators Esports इस समय चौथे स्थान पर 111 अंक और 78 एलिमिनेशन के साथ मौजूद हैं। Orangutan Esports ने 110 अंकों और 2 चिकन डिनर्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इस आर्टिकल में हम सीजन 2 के चौथे दिन के मैच और नतीजों पर नज़र डालेंगे।


BGMI Pro Invitational सीजन 2 के चौथे दिन के नतीजे

Team Aladin ने दिन के पहले मैच में 10 किल्स के साथ शानदार चिकन डिनर हासिल किया। इस मैच में Team Soul 11 अंकों के साथ अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा। दिन के दूसरे मैच में Team Soul में बड़ी जीत हासिल की और वो 14 एलीमिनेटशन करने में सफल रहे। Esportswala ने दूसरा स्थान हासिल किया।

Overall points table after Day 4 (Image via Sportskeeda)
Overall points table after Day 4 (Image via Sportskeeda)

Autobotz Esports ने तीसरे मैच में 7 किल्स के साथ बड़ी जीत हासिल की। इसी बीच Blind Esports ने 16 किल्स के साथ अपना दबदबा दिखाया। Medal Esports ने अंतिम ज़ोन में WSB को हराया और चौथे मैच में 6 किल्स के साथ जीत हासिल की। पांचवां मैच तगड़ा रहा और यहां Team XSpark ने 8 किल्स के साथ जीत हासिल की। Medal Esports ने इस मैच में 18 अंक हासिल किए।

Soul के BGMI प्रो ने शानदार प्रदर्शन किया और Manya को पीछे करके टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत की लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया है। वो अभी तक 34 किल्स कर चुके हैं। Manya ने 30 किल्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है और DeltaPG 28 किल्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications