Villager BGMI Pro Invitational सीजन 2 की शुरुआत आज से ही देखने को मिल गई है। इस इवेंट में कैश प्राइज ₹22,00,000 का है। इसी वजह से कई टीमों की इस प्रतियोगिता पर नज़र होगी। लीग स्टील की प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। इसमें क्वालीफायर्स की 8 और इन्वाइट की गई 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
24 टीमों को तीन ग्रुप्स में बांटा जाएगा और वो 6 दिनों तक टॉप पोजीशन के लिए लड़ने वाले हैं। ग्रैंड फाइनल्स का आयोजन 11 से 13 के बीच देखने को मिलेगा। देखा जाए तो हर दिन 6 मैच होंगे। आईए जानते हैं इनामी राशि और टीमों के बारे में।
BGMI Pro Invitational सीजन 2 लीग स्टील में हिस्सा लेने वाली टीमें और इनामी राशि
- Team Soul
- GodLike Esports
- Team XSpark
- Orangutan
- Blind
- Numen
- Entity Gaming
- Gladiators Esports
- WSB Esports
- Revenant Esports
- Velocity Gaming
- Numen
- Global Esports
- OR Esports
- Gods Reign
- Hyderabad Hydras
- 8Bit
- Mayhem
- Reckoning
- Medal Esports
- Esportswala
- Chemin Esports
- Rivalry
- Autobotz Esports
इनामी राशि का वितरण
- पहला स्थान - ₹10,00,000 मिलेंगे।
- दूसरा स्थान - ₹5,00,000 मिलेंगे।
- तीसरा स्थान - ₹3,00,000 मिलेंगे।
- चौथा स्थान - ₹2,00,000 मिलेंगे।
- पांचवें स्थान - ₹1,00,000 मिलेंगे।
- MVP - ₹1,00,000 मिलेंगे।
2 और 3 जुलाई को को 24 टीमों के बीच क्वालिफाइंग मैच हुए थे और इसमें टॉप 8 टीमों को लीग स्टेज में जगह मिली। 16 टीमें सीधा इन्विटेशन के दौरान प्रतियोगिता में आई थी। आपको बता दें कि Team Enigma Forever, Gujarat Tigers और Team Insane जैसी फेमस टीमें असल में इस इवेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। देखना होगा कि यह इवेंट बेहतरीन साबित हो सकता है और हर कोई जरूर यहां जीत दर्ज करना चाहेगा।