BGMI प्रो यश "Viper" सोनी ने 27 मई 2023 को यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम की। असल में वो S8UL के अपने दोस्तों के साथ Valorant खेल रहे थे। उन्होंने यहां BGMI की वापसी और ईस्पोर्ट्स में फिर से एंट्री करने को लेकर बात की। वाईपर ने बताया कि वो स्क्रीम्स खेलते हुए आने वाले समय में नज़र आने वाले हैं।
उन्होंने कहा,
"मेरी खेलने की इच्छा है। मैं खेलूंगा, देखते हैं। पहले, गेम को वापस आने दीजिए। मैं मेरे हाथों को सेट करने की कोशिश करूंगा और फिर चीज़ें उस हिसाब से होंगी। मैं स्क्रीम्स खेलूंगा। भले ही आधिकारिक तौर पर नहीं खेलूंगा लेकिन मैं जरूर स्क्रीम्स खेलता रहूंगा।"
Viper को Battlegrounds Mobile India गेमिंग कम्युनिटी के दिग्गजों में गिना जाता है। उनकी बातों से तो यही लग रहा है कि वो ईस्पोर्ट्स में वापसी करना चाहते हैं।
BGMI प्रो Viper ने PMIS ट्रॉफी जीतने की फीलिंग को लेकर बात की
इसी स्ट्रीम में Viper ने एक फैन के सवाल का जबरदस्त तरीके से जवाब दिया। उन्होंने अपने ईस्पोर्ट्स करियर के सबसे खास मोमेंट को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि PUBG Mobile India Series 2019 उनके लिए हमेशा खास रहेगी। उन्होंने कहा,
"मेरे पास सिर्फ एक ही मोमेंट है। मेरे करियर की शुरुआत में जीतने वाला मोमेंट तब आया था, जब मैंने पहली ट्रॉफी (PMIS ट्रॉफी) उठाई थी। यह पल खास है और मेरा सबसे पहला मोमेंट था। मैंने वहीं से शुरुआत की थी।"
उन्होंने कहा,
"हम दूसरी बार PMCO में जीते थे। हमें ट्रॉफी निहं मिली थी लेकिन चेक दिया गया था। देखा जाए तो मुझे स्टेज पर एक ही बार ट्रॉफी उठाने की अनुभूति हुई है।"
Viper असल में Team SouL का हिस्सा थे और उन्हें Battlegrounds Mobile Pro Series 2022: Season 1 में जीत भी मिली थी। उन्होंने टीम को टूर्नामेंट के फाइनल के आखिरी मुकाबले में चिकन डिनर दिलाने में अहम किरदार निभाया था।