क्या BGMI (Battlegrounds Mobile India) में A1 रॉयल पास खरीदना सही है? 

Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में 13 अगस्त 2023 को मंथ 22 रॉयल पास समाप्त हो चुका था और डेवलपर्स ने खिलाड़ियों के लिए नया A1 रॉयल पास प्रस्तुत कर दिया है। यह रॉयल पास अनोखे और रेयर रिवॉर्ड्स लेकर आया है। इस रॉयल पास को दो चरणों में बांटा गया है, जिसमें पहला चरण 1-50 लेवल का होगा और दूसरा चरण 51-100 लेवल का होगा। हालांकि, सभी खिलाड़ियों के मन में प्रश्न उठे जा रहे हैं कि A1 रॉयल पास को खरीदना उचित है या नहीं? खैर, इस आर्टिकल में हम BGMI में A1 रॉयल पास में लेवल के आधार पर सभी रिवॉर्ड्स की जानकारी देने वाले हैं।


क्या BGMI (Battlegrounds Mobile India) में A1 रॉयल पास खरीदना सही है?

आप सभी को ऊपर बताया गया है कि BGMI में A1 रॉयल पास को 100 लेवल पर जोड़ा गया है। इस रॉयल पास में खिलाड़ियों को आकर्षित करने वाले रिवॉर्ड्स प्रदान हुए हैं। गेमर्स UC का उपयोग करके पसंदीदा वैरिएंट को खरीद सकते हैं। यहां पर मौजूद रिवॉर्ड्स लेवल के आधार पर रॉयल पास में देखने को मिलेंगे:

  • लेवल 1: Precision Artistry DP-28 और Neon Slayer सेट
  • लेवल 2: 1 Modification मटेरियल पीस
  • लेवल 5: Neon Slayer कवर
  • लेवल 10: Blaster Tank Mythic Crystal Piece और Ultramarine Pterosaur स्किन
  • लेवल 15: Cute Battle इमोट और Serpentine Gaze Plane फिनिश
  • लेवल 20: Steel Morpher हेलमेट
  • लेवल 25: Labyrinth Beast पैराशूट
  • लेवल 30: Tangerine Drake इमोट, Pearlescent Upgrade कार्ड और Violet Eclipse Thompson SMG स्किन
  • लेवल 35: 1 Modification मटेरियल पीस
  • लेवल 40: Tangerine Drake सेट
  • लेवल 45: Pearlescent Upgrade कार्ड
  • लेवल 50: Ember Prowler कवर और Drakonbane Remnant Machete - लेवल 1
  • लेवल 51: 1 Modification मटेरियल पीस
  • लेवल 55: Brass Bovine MG3 और Joyful Debut इमोट
  • लेवल 60: Pixel Kitty बैकपैक
  • लेवल 65: A1 अवतार और Cutie Tanky ऑर्नामेंट
  • लेवल 68: 1 Modification मटेरियल पीस
  • लेवल 70: Violet Eclipse Sidecar Motorcycle और Ember Prowler सेट
  • लेवल 75: Pearlescent Upgrade कार्ड
  • लेवल 80: Fun Astronaut SLR स्किन, Specter Slayer इमोट और Secret Runes Stun ग्रेनेड
  • लेवल 85: 1 Modification मटेरियल पीस
  • लेवल 90: Swiftshooter M16A4
  • लेवल 95: Pearlescent Upgrade कार्ड
  • लेवल 100: Specter Slayer सेट

BGMI के रॉयल पास में अगर प्लेयर्स लेवल 2, 35, 51, 68 और 85 तक पहुंच जाते हैं, तो उन्हें 1 Modification मटेरियल पीस मिलेगा। यह BGMI का नया आइटम है। गेमर्स 10 पीस की मदद से गन को अपग्रेड कर सकते हैं। A1 रॉयल पास खिलाड़ियों के लिए अनोखे रिवॉर्ड्स लेकर आया है, तो प्लेयर्स को UC खर्च करके रॉयल पास खरीदना चाहिए।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications