रियो ओलंपिक में भारतीय बॉक्सिंग दल का विश्लेषण

3- मनोज कुमार (64 किलो)
manoj

भारतीय मुक्केबाजों में सबसे ज्यादा अनुभवी मनोज कुमार है, जोकि लंदन ओलंपिक के प्री क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचने में कामयाब रहे थे। वहाँ पर मनोज वर्ल्ड के नंबर 1 बॉक्सर ग्रेट ब्रिटेन के टॉम स्टालकर से हारे थे। वो मुक़ाबला काफी विवादों में रहा था। मनोज ने वो मैच 16-20 के अंतर से गवांया था, जिसमें सेकंड राउंड काफी विवादों में रहा था। उस राउंड में उन्हें 5-9 से पीछे दिखाया था, लेकिन मैच देखकर साफ दिख रहां था कि वो इस राउंड में काफी आगे थे। कुमार इंडिया के सबसे अच्छे बोक्सर्स में से एक हैं और रियो में उनकी रैंकिंग 6 है। 2010 गोल्ड मैडल विजेता का सामना पहले मैच में लंदन ओलंपिक के ब्रॉज मेडलिस्ट लिथुअनिया की इवालदास पेटरुकैस से होगा।

App download animated image Get the free App now