वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 4 गोल्ड सहित भारत ने जीते सबसे ज्यादा मेडल

युवा मुक्केबाज रवीना ने महिलाओं की 63 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड हासिल किया।
युवा मुक्केबाज रवीना ने महिलाओं की 63 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड हासिल किया

भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए IBA वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में कुल 11 पदक अपने नाम किए। भारत के मुक्केबाजों ने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ न सिर्फ पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया बल्कि प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल हासिल करने वाला देश भी बना। स्पेन के ला नुचिया में आयोजित प्रतियोगता 14 नवंबर से 26 नवंबर के बीच आयोजित हुई।

पुरुषों की 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत के विश्वनाथ सुरेश ने फीलिपींस के रोनेल सुयोम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं 63.5 किलोग्राम भार वर्ग में वंशज ने फाइनल मुकाबले में जॉर्जिया के डेमूर कजाइया पर विजय प्राप्त कर देश को दूसरा गोल्ड दिलाया।

भारत के तीसरे पुरुष फाइनलिस्ट आशीष को बैंटमवेट 54 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में जापान के युता सकाई ने हराया और उन्हें सिल्वर मेडल मिला। खास बात ये है कि भारत की ओर से भाग ले रहे सभी पुरुष मुक्केबाजों में से यही तीन क्वार्टरफाइनल की बाधा कर सेमीफाइनल में पहुंचे थे और तीनों ने खिताबी बाउट में जगह बना ली थी।

महिलाओं में 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत की देविका घोरपड़े ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में इंग्लैंड की लॉरेन मैकी को मात दी। देविका ने एकतरफा मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया और गोल्ड हासिल किया। वहीं 63 किलोग्राम वेट कैटेगरी का गोल्ड भारत की रवीना को मिला जिन्होंने नीदरलैंड्स की मेगन डे क्लेर को हराया। 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की भावना शर्मा को फाइनल में हार के कारण सिल्वर मेडल मिला और 81+ किलो वर्ग में कीर्ति ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में 73 देशों के 600 से ज्यादा युवा बॉक्सर शामिल हुए थे। उजबेकिस्तान ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज के साथ कुल 10 मेडल जीते और पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। भारत दूसरे जबकि इंग्लैंड का दल तीसरे नंबर पर रहा।

App download animated image Get the free App now