भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि वह इटली और फ्रांस के दौरे पर बाकी मुक्केबाजों के साथ क्यों नहीं गई हैं। कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव शारीरिक और मानसिक रूप से विभिन्न खेल के खिलाड़ियों पर पड़ा है और विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम इससे अलग नहीं हैं। एमसी मैरीकॉम ने भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) द्वारा आयोजित आगामी एक्पोजर ट्रिप में हिस्सा नहीं लेने के पीछे की असली वजह बताई।
एमसी मैरीकॉम ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मौजूदा कोरोना वायरस परिस्थिति को देखते हुए मैं कहीं यात्रा नहीं करना चाहती हूं। किसी भी प्रकार को जोखिम उठाने का यह सही समय नहीं है। जो विदेश की यात्रा करना चाहते हैं, वो करें, लेकिन मुझे अपनी चिंता है। महामारी अब भी जारी है। मैं किसी को दोष नहीं दे रही, लेकिन अगर मुझे कुछ होता है तो कौन जिम्मेदारी उठाएगा?'
2012 लंदन ओलंपिक्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एमसी मैरीकॉम ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन तैयार नहीं हुई है और तब तक ट्रेनिंग करना बिलकुल असुरक्षित है। एमसी मैरीकॉम ने कहा, 'अगर वैक्सीन नहीं बनी तो खेलना बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि फरवरी 2021 तक कोविड-19 की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। मगर हां अगर वैक्सीन तैयार नहीं हुई तो मुझे अगले साल ओलंपिक्स के बारे में विचार करना होगा। अभी तो मैं सिर्फ किराने का सामान लेने जाती हूं। मैं घर में ट्रेनिंग करती हूं और जब तक दूसरा विकल्प उपलब्ध नहीं होता तब तक इसी रूटीन को फॉलो करूंगी।'
हाल ही में सरकार ने पुरुष और महिला टीम मुक्केबाजों की इटली और फ्रांस की ट्रेनिंग व एक्सपोजर ट्रिप पर स्वीकृति दी। 14 अक्टूबर को भारतीय दल रवाना होगा और इन देशों में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के साथ-साथ ट्रेनिंग भी करेगा।
एमसी मैरीकॉम के लिए सबसे जरूरी स्वास्थ्य
एमसी मैरीकॉम और अन्य दो मुक्केबाजों को छोड़कर भारत के ओलंपिक संभावित मुक्केबाज 52 दिवसीय ट्रेनिंग कम प्रतियोगिता यात्रा पर इटली और फ्रांस जाएंगे। इससे वह टोक्यो ओलंपिक्स की तैयारी करेंगे। मैरीकॉम अभी डेंगू से ठीक हो रही हैं और उन्होंने कोविड-19 खतरे के कारण इस साल विदेश यात्रा नहीं करने का फैसला किया है। यूरोप का ट्रेंनिक काम 15 अक्टूबर से शुरू होगा।
छह बार की विश्व चैंपियन और लंदन ओलंपिक्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एमसी मैरीकॉम ने कहा, 'मैं डेंगू के कारण पिछले दो सप्ताह से ठीक नहीं हूं। मैं अभी बहुत हद तक ठीक हूं, लेकिन यात्रा नहीं कर रही हूं।'
38 साल की एमसी मैरीकॉम दूसरी बार ओलंपिक्स में हिस्सा लेंगी। मैरीकॉम ने कहा, 'मैं अभी दिल्ली में हूं और यही ट्रेनिंग करूंगी। ट्रेनिंग के लिए विदेश की यात्रा के बारे में अगले साल सोचेंगे जब उम्मीद है कि कोविड-19 वैक्सीन आ जाएगी।'