बॉक्‍सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 14 सदस्‍यीय मुक्‍केबाजी टीम की अगुवाई करेंगी एमसी मैरीकॉम 

भारतीय मुक्‍केबाजी स्‍क्‍वाड
भारतीय मुक्‍केबाजी स्‍क्‍वाड

छह बार की विश्‍व चैंपियन एमसी मैरीकॉम 1-7 मार्च तक स्‍पेन के कास्‍टेलोन में होने वाले बॉक्‍सम अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट में 14 सदस्‍यीय भारतीय मुक्‍केबाजी टीम की अगुवाई करेंगी। भारतीय मुक्‍केबाजी संघ (बीएफआई) द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भारतीय दल रविवार की अलसुबह स्‍पेन के लिए रवाना हुआ। मैरीकॉम के अलावा टीम में कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी शामिल हैं।

यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रमुख चेहरा होंगे, जो पिछले साल मार्च में जॉर्डन में हुए एशियाई ओलंपिक क्‍वालीफायर्स के बाद पहली बार रिंग में वापसी करेंगे। इस उच्‍च स्‍तरीय प्रतिस्‍पर्धी टूर्नामेंट में 19 देशों के मुक्‍केबाज अपने टोक्‍यो-संबंधित मुक्‍केबाजों के साथ नजर आएंगे। भारतीय टीम में आठ पुरुष और छह महिला मुक्‍केबाज शामिल हैं, जिसमें से 9 ओलंपिक क्‍वालीफाइड मुक्‍केबाज हैं।

युवा मुक्‍केबाज जैसमीन भी अपने पहले सीनियर टूर पर मुक्‍केबाजों के साथ होंगी। नेशनल कैंप के दौरान काफी प्रभावित करने वाली जैसमीन महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में हिस्‍सा लेंगी।

अमित पंघाल करेंगे अपना परीक्षण

भारतीय मुक्‍केबाज अमित पंघाल स्‍पेन के वेलेंसिया में आगामी बॉक्‍सम मीट में हिस्‍सा लेंगे, जहां वो अपनी गति और ताकत में सुधार का परीक्षण करेंगे। अमित पंघाल उन शीर्ष 9 भारतीय मुक्‍केबाजों में से एक हैं, जो स्‍पेन में 1-7 मार्च तक होने वाली बॉक्‍सम मीट में हिस्‍सा लेंगे। अमित पंघाल के अलावा ओलंपिक मेडलिस्‍ट एमसी मैरीकॉम, विकास कृष्‍ण, आशीष कुमार, सतीश कुमार, सिमरनजीत कौर, लवलीना बोर्गोहेन और पूजा रानी हिस्‍सा लेंगी। इन 9 मुक्‍केबाजों ने टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है, जो इस साल जुलाई में होना है।

अमित पंघाल ने ओलंपिक चैनल से बातचीत करते हुए कहा, सच कहूं तो बोक्स्म में मैं अपने गेम को परखना चाहता हूं। ओलंपिक में हर एक चीज का टेस्ट होगा। वैसे हमारी ट्रेनिंग गति और सहनशीलता के लिए हो रही है। ऐसे में बोक्स्म एक अच्छा मंच है, जहां मैं अपनी गति और सहनशीलता को जांच सकूं।'

अमित पंघाल ने कहा, 'कालोन से पहले मैं बस ट्रेनिंग कर रहा था। ऐसे में यह परखना मुश्किल था कि अभी मैं खड़ा खड़ा हूं। कालोन वर्ल्ड कप ने यह दिखा दिया कि मैं एक अच्छी शेप में हूं। मैंने वहां वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता को मात दी थी।' बोक्स्म से पहले अमित पंघल को तेहरान में होने वाली बॉक्सिंग लीग में देखा जा सकता है। यह लीग 22 फरवरी से 5 मार्च तक खेली जाएगी।

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications