पुरुषों की विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शिवा थापा करेंगे भारतीय दल की अगुवाई

शिवा थापा ने साल 2015 में हुई विश्व चैंपियनशिप में  ब्रॉन्ज जीता था।
शिवा थापा ने साल 2015 में हुई विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था।

6 बार एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके मुक्केबाज शिवा थापा 30 अप्रैल से शुरु हो रही IBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। 14 मई तक उज्बेकिस्तान के ताशकंत में होने वाली प्रतियोगिता के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कुल 13 मुक्केबाजों के नामों का ऐलान किया है।

GET READY TO CHEER 💪Presenting the 🇮🇳 squad for IBA Men’s World Boxing Championships 2023 🔥😍🗓: May 1-14📍: Tashkent⁣, 🇺🇿@AjaySingh_SG l @debojo_m#PunchMeinHaiDum#WorldChampionships#Boxing @IBA_Boxing @ASBC_official @amb_tashkent https://t.co/B8jha1whTN

शिवा थापा 63.5 किलोग्राम भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। साल 2015 में हुई विश्व चैंपियनशिप में शिवा ने कांस्य पदक जीता था। 29 साल के शिवा देश के सबसे सफल पुरुष मुक्केबाजों में गिने जाते हैं। साल 2012 में जब वह लंदन ओलंपिक खेलों में पहुंचे थे तो महज 19 साल की उम्र में इन खेलों में जाने वाले सबसे युवा भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए थे।

हुसामुद्दीन (ऑरेंज जर्सी) ने लगातार दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
हुसामुद्दीन (ऑरेंज जर्सी) ने लगातार दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

57 किलोग्राम भार वर्ग में मोहम्मद हुसामुद्दीन को चुना गया है। हुसामुद्दीन ने पिछले साल बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इससे पहले साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी हुसामुद्दीन ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब हुए थे जबकि पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप में भी उन्हें ब्रॉन्ज मिला। 80 किलोग्राम वर्ग में पूर्व एशियन चैंपियनशिप रजत पदक विजेता आशीष चौधरी का नाम चुना गया है।

वहीं साल 2021 में विश्व चैंपियन शखोबिदिन जोइरोव को हराकर तहलका मचाने वाले भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया 51 किलो भार वर्ग में खेलते दिखेंगे। शाखोबिदिन ने साल 2016 में रियो ओलंपिक गोल्ड जीता था और 2019 में विश्व चैंपियनशिप जीती, लेकिन 2021 में उज्बेकिस्तान में हुए एक टूर्नामेंट में दीपक ने उन्हें हराकर सभी को चौंका दिया था। दीपक को कॉमनवेल्थ गेम्स विजेता अमित पंघल से ऊपर तरजीह देते हुए चुना गया है और ऐसे में उनपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा।

48 किलोग्राम भार वर्ग में गोविंद साहनी, 54 किलोग्राम भार वर्ग में सचिन सिवाच, 60 किलोग्राम भार वर्ग में वरिंदर सिंह खेलते दिखेंगे। आकाश सांगवान 67 किलोग्राम भार वर्ग में चयनित हुए हैं जबकि 71 किलोग्राम भार वर्ग में निशांत देव खेलेंगे। 75 किलोग्राम वेट कैटेगरी में समुत कुंडु, 86 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष चौधरी के नाम भी चयनित हुए हैं। 92 किलोग्राम भार वर्ग में नवीन कुमार और 92+ किलोग्राम भार वर्ग में नरेंदर बेरवाल खेलेंगे।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment