ओलंपिक मेडलिस्‍ट विजेंदर सिंह की एमएस धोनी को लेकर प्रतिक्रिया

विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह

पेशेवर मुक्‍केबाज विजेंदर सिंह ने गुरुवार को एमएस धोनी की जमकर तारीफ की। एमएस धोनी ने हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की। विजेंदर सिंह ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्‍तान बहुत सौम्‍य और जमीन से जुड़े हुए व्‍यक्ति हैं। एमएस धोनी ने भारत के 74वें स्‍वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये अपने संन्‍यास की जानकारी दी। इस पर विजेंदर सिंह ने कहा कि एमएस धोनी वो ही करते हैं, जो करना चाहते हैं और जब भी करना चाहते हैं। विजेंदर सिंह ने न्‍यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'मैं एमएस धोनी से कई बार मिल चुका हूं और वह बहुत अच्‍छे व्‍यक्ति हैं, जमीन से जुड़े हुए। मैं क्रिकेट का ज्‍यादा बड़ा फैन नहीं हूं, लेकिन एमएस धोनी की बल्‍लेबाजी को बहुत मानता हूं। एमएस धोनी ने कई छोटे शहरों वाले लड़कों को बड़े सपने देखने की सीख दी है। लोग उन्‍हें प्‍यार करते हैं क्‍योंकि उन्‍होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है। एमएस धोनी हर तरह की इज्‍जत के हकदार हैं।'

विजेंदर सिंह ने अपने भविष्‍य की योजना बताई

विजेंदर सिंह इस समय अपने घर भिवानी में बॉक्‍सिंग की ट्रेनिंग कर रहे हैं। अपने भविष्‍य की योजनाओं पर बात करते हुए विजेंदर सिंह ने खुलासा किया कि इस साल के अंत तक में वह एक फाइट कर सकते हैं। 34 साल के विजेंदर सिंह ने कहा, 'हम लोग आयोजकों के संपर्क में है और मेरा मानना है कि इस साल के अंत तक में एक फाइट हो जाएगी।' यह पूछने पर कि किस स्‍थान पर ये फाइट होगी, तो विजेंदर सिंह ने जवाब दिया, 'भारत में तो नहीं होगी, यह तय है। हम इस पर बात करेंगे और इसी के मुताबिक योजना बनाएंगे।'

34 साल के विजेंदर सिंह ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। विजेंदर सिंह ने कहा, 'भारत में स्थिति अच्‍छी नहीं है। हर जगह मामले बढ़ रहे हैं। मुझे उम्‍मीद है कि जल्‍द ही स्थिति ठीक हो जाएगी। लोग बहुत तकलीफ का सामना कर रहे हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहे। मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि इस स्थिति में अपना ध्‍यान रखें और बिना काम के घर से बाहर नहीं निकले।'

विजेंदर सिंह का करियर

29 अक्‍टूबर 1985 को जन्‍में विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक्‍स में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था। इसके अलावा 2009 में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप व 2010 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भी विजेंदर सिंह ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। विजेंदर सिंह ने 2006 और 2014 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिल्‍वर मेडल जीता था। 2015 में विजेंदर सिंह ने पेशेवर मुक्‍केबाजी अपनाई और इसकी वजह से वह 2016 रियो ओलंपिक्‍स से बाहर हुए। पेशेवर मुक्‍केबाजी में विजेंदर सिंह का करियर शानदार रहा। विजेंदर सिंह ने पेशेवर मुक्‍केबाजी में अब तक 12 फाइट की और सभी में जीत दर्ज की। 2010 में विजेंदर सिंह को पद्म श्री से सम्‍मानित किया गया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now