भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के केरी होप को शिकस्त देकर WBO का ख़िताब अपने नाम किया है, उनके ख़िलाफ़ अब पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज की गई है। नई दिल्ली के रहने वाले 30 वर्षीय उल्हास पी.आर ने न्यू अशोक नगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उल्हास ने नॉक आउट किंग विजेंदर सिंह के ख़िलाफ़ ये शिकायत राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए की है, उल्हास के द्वारा विजेंदर सिंह के ख़िलाफ़ की गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने अपने शॉर्ट पर तिरंगे का इस्तेमाल ग़लत तरीक़े से किया है। "ऑस्ट्रेलियन बॉक्सर केरी होप को हराकर WBO का ख़िताब जीतने वाले विजेंदर सिंह ने जो शॉर्ट (हाफ़ पैंट) पहन रखा था, उसके पीछे भारतीय तिरंगा बना हुआ था। जो साफ़ तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।" उल्हास ने इस शिकायत में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि दिल्ली हाइकोर्ट ने एक याचिका के जवाब में भी उन्हें निर्देश दिया था कि जहां राष्ट्रीय अपमान हो वहां पुलिस शिकायत करना अनिवार्य है। शनिवार को विजेंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के बॉक्सर केरी होप को शिकस्त दी थी, जो विजेंद्र की पेशेवर बॉक्सिंग में लगातार सातवीं जीत थी। इससे पहले भी उल्हास पी.आर विराट कोहली और अमिताभ बच्चन के ख़िलाफ़ इसी तरह की शिकायत कर चुके हैं। विराट कोहली को हेलमेट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए उल्हास ने शिकायत की थी, तो अमिताभ बच्चन के ख़िलाफ़ राष्ट्रगान को नियमित समय (52 सेकंड) के अंदर ख़त्म नहीं करने के एवज़ में शिकायत दर्ज की थी।