Rio Olympics 2016, India, Boxing: 75kg वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे विकास कृषण

रियो ओलंपिक्स में भारत के मुक्केबाज विकास कृषण ने 75kg मिडिलवेट केटेगरी में तुर्की के सिपाल ओंदर को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। विकास ने इस मुकाबले पर पूरी तरह से अपना दबदबा बनाये रखा और विरोधी को 3-0 से हरा दिया। क्वार्टरफाइनल में विकास का सामना 15 अगस्त को उज्बेकिस्तान के बेक्तेमिर मेलिकुज़िएव से होगा। पहले राउंड में विकास को जजों ने क्रमशः 10, 10 और 9 का स्कोर दिया, वहीँ ओंदर को 9, 9 और 10 के स्कोर मिले। हालाँकि इस राउंड में मुकाबला एकतरफा नहीं था लेकिन विकास ने दूसरे राउंड में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके 10, 10 और 10 का स्कोर हासिल किया, वही ओंदर को 9, 9 और 9 के स्कोर मिले और मुकाबले से लगभग बाहर हो गए। तीसरे राउंड में विकास को 10, 9 और 10 के स्कोर मिले और ओंदर एक बार फिर 9, 10 और 9 के स्कोर के साथ पिछड़ गए। विकास के अलावा भारत को बॉक्सिंग में 64kg लाइट वेल्टरवेट केटेगरी में मनोज कुमार से भी उम्मीदें हैं। 56kg बैंटमवेट केटेगरी में शिव थापा हालाँकि पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए थे।