भारत के लिए रियो ओलंपिक्स में गुरुवार का दिन सही नहीं जाता हुआ, 56 किग्रा वर्ग बॉक्सिंग में भी भारत के हाथो मायूसी लगी है। क्यूबा के चैंपियन रैमिरेज़ रॉबिसे ने शिवा थापा को 3-0 से मात दे दी और उनकी उम्मीदों को ख़त्म कर दिया। थापा से भारत को काफ़ी उम्मीदें थी, लेकिन पहले ही राउंड में थापा को हार झेलनी पड़ी। भारत के स्टार बॉक्सर शिवा थापा के लिए रियो ओलंपिक्स का सफ़र कुछ ही मिनटो में ख़त्म हो गया, क्यूबा के रैमिरेज़ रॉबिसे से आसानी से हार गए। क्यूबा के रैमिरेज़ लंदन ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट हैं, और अपने ख़िताब की रक्षा करने के इरादे से वह इस रियो ओलंपिक्स में उतरे हैं। पूरे मैच में भारतीय बॉक्सर पर ओलंपिक चैंपियन हावी रहे, पहले लगातार दो राउंड में ही उन्होंने शिवा पर बढ़त बना ली थी। जिसके बाद शिवा थापा को नॉकआउट की ज़रूरत थी, जो आसान नहीं थी। पहले राउंड में थापा 25-30 से पीछे रहे, दूसरे राउंड में भी क्यूबा के बॉक्सर मे थापा को 30-27 से शिकस्त दी और फिर आख़िरी राउंड में भी इसी अंतर के साथ शिवा थापा की हार हुई। भारत के लिए बॉक्सिंग में अभी उम्मीदें ज़िंदा हैं, जहां मनोज कुमार और विकास कृषण ने अपने पहले मैच जीतकर भारतीय चुनौती को ज़िंदा रखा है।