अस्टाना, 21 मई (आईएएनएस)। भारतीय महिला मुक्केबाज एल.सरिता देवी इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं। वह शनिवार को विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में हारकर ओलम्पिक की दौड़ से बाहर हो गई हैं। सरिता को 60 किलोग्राम वर्ग में मैक्सिको की विक्टोरिया टोरेस ने 3-0 से मात दी। सरिता का ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई न कर पाना भारत के लिए दोहरा झटका है। उनसे पहले एम.सी मैरीकॉम भी विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में हारकर ओलम्पिक की दौड़ से बाहर हो गई थीं। विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप रियो के लिए क्वालीफाई करने का आखिरी मौका था। ओलम्पिक में महिला मुक्केबाजी की तीन श्रेणी होती है जिसमें 51 किलोग्राम, 60 किलोग्राम और 75 किलोग्राम शामिल है। विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचना न सिर्फ खिलाड़ी को पदक दिलाएगा बल्कि ओलम्पिक का टिकट भी दिलाएगा। --आईएएनएस