सिमरनजीत कौर को अब तक नहीं मिली नौकरी, पंजाब सरकार पर जमकर निकाली भड़ास

Enter caption
सिमरनजीत कौर

ओलंपिक बाध्‍य मुक्‍केबाज सिमरनजीत कौर को अब भी नौकरी की तलाश है जबकि पांच महीने पहले पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्‍हें नौकरी दिलाने का वादा किया था। हाल ही में टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के लिए क्‍वालीफाई करने वाली सिमरनजीत कौर ने जनवरी में जब मीडिया के सामने अपनी आर्थिक परेशानी बताई थी, तो अमरिंदर सिंह ने तुरंत ट्विटर पर भारतीय मुक्‍केबाज को सभी मदद देने का भरोसा दिलाया था। अमरिंदर सिंह ने कहा था, 'मैं खेल सचिव को निर्देश देता हूं कि तुरंत इस मामले पर ध्‍यान दें कि क्‍या करने की जरूरत है।' क्रिकेटर हरभजन सिंह और खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने भी उस समय सिमरनजीत कौर के संघर्ष को सामने लाने के लिए मीडिया को धन्‍यवाद दिया था।

सिमरनजीत कौर हुई भावुक

हालांकि, सिमरनजीत कौर का दावा है कि उन्‍हें राज्‍य सरकार से किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है। भावुक सिमरनजीत कौर ने इंतजार की कहानी एक न्‍यूज एंजेसी को बताई। सिमरनजीत कौर ने कहा, 'मुझे उनके (सरकार) के मानदंड के बारे में ज्‍यादा नहीं पता है। मुझे पांच लाख रुपए की मदद का वादा भी किया गया था, लेकिन किसे चिंता है। वहीं टिक-टॉक स्‍टार्स को पंजाब सरकार से उनका पैसा सही समय पर मिलता है। मुझे पंजाब सरकार से नौकरी का भरोसा भी मिला था जब मार्च में मेरी मुलाकात मुख्‍यमंत्री से हुई थी, लेकिन फिर वही बात, कौन चिंता करता है। वो हमें, एथलीट्स को क्‍यों चाहते हैं कि हम उनके आगे हमेशा गिड़गिड़ाए कि हम इसके हकदार हैं या हमें ऐसा वादा किया गया था?'

सिमरनजीत कौर ने आगे कहा, 'मुझे अब तक लिखित में भरोसा नहीं मिला है। एक भी कागज लिखा हुआ नहीं मिला। मुझे नहीं पता कि किससे मिलूं या आग्रह करूं। मैं ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकती। लॉकडाउन ने सब जगह सबकुछ रोक दिया है। तो देखते हैं कि इसके खत्‍म होने के बाद क्‍या होता है और कब मुझे नौकरी मिलती है। उन्‍हें समझना चाहिए। मुझे बहुत बहुत जरूरत (नौकरी) है।'

सिमरनजीत कौर परिवार में अकेले कमाती हैं

लुधियाना के चकर गांव की सिमरनजीत कौर पांच लोगों के परिवार में अकेले कमाने वाली हैं। इसमें दो छोटे भाई, उनकी बड़ी बहन और मां हैं। उनके पिता एक स्‍थानीय किराने की दुकान में काम करते थे, जिनका जुलाई 2018 में दिल का दौरा पड़ने के कारण देहांत हो गया। इसके बाद से पूरा परिवार सिमरनजीत कौर पर निर्भर है। 24 साल की महिला मुक्‍केबाज इस समय पटियाला में नेशनल कैंप में हैं। अपनी ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए सिमरनजीत कौर ने कहा, 'मेरी ट्रेनिंग अच्‍छी चल रही है। मैं टोक्‍यो ओलंपिक में मेडल जीतना चाहती हूं। देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण लंबे समय बाद ट्रेनिंग पर लौटने से अच्‍छा लग रहा है।'

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now