इस सदी के सबसे महान बॉक्सर मोहम्मद अली जो अब हम सभी को हमेशा हमेशा के अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने रिंग के अंदर कुछ ऐसा किया था जिसकी वजह से उन्हें अब तक का सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर कहा जाता है। मोहम्मद अली ने रिंग के अंदर तो कमाल का प्रदर्शन किया ही था, साथ ही अपनी ज़िंदगी में भी उन्होंने विपरित परिस्थियों में से निकलते हुए ज़िंदगी पर भी जीत हासिल की थी। इस महान बॉक्सर का एक बेहतरीन वीडियो आपके सामने हैं जिसमें मोहम्मद अली ने सिर्फ़ 10 सेकंड्स में 21 पंच का कुछ ऐसा सामना किया जो सभी को हैरान कर गया।
हालांकि ये एक प्रदर्शनी मैच था, लेकिन मोहम्मद अली ने जो किया था वह असंभव से कम नहीं था, एक आम बॉक्सर करना तो दूर ऐसा सोच भी नहीं सकता। माइकल डोक्स के ख़िलाफ़ मोहम्मद अली का वह पूरा मैच आप यहां देख सकते हैं।