Indian Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम को लेकर एक चौंकाने वाली अपडेट सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका सेलेक्शन एकदम पक्का माना जा रहा है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये खिलाड़ी अगर फिट रहे और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो फिर टीम में इनका चयन होना तय है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। किसका सेलेक्शन होगा और किसका नहीं होगा, इसको लेकर हर रोज नई-नई खबर आ रही है। आईपीएल 2024 के अब तक के परफॉर्मेंस के आधार पर स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी टीम में जगह पक्की है। वहीं कुछ प्लेयर्स को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है।
इन खिलाड़ियों का सेलेक्शन तय है - सोर्स
वहीं दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका सेलेक्शन होना तय है। अगर 10 खिलाड़ियों को देखें तो इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या (आईपीएल परफॉर्मेंस के ऊपर डिपेंड करता है)।
अगर आप इन नामों को देखें तो लगभग सभी खिलाड़ियों ने अभी तक आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। केवल मोहम्मद सिराज ही उस हिसाब से परफॉर्मेंस नहीं दे पाए हैं लेकिन वो लंबे समय से इंडियन टीम का हिस्सा हैं और वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमेटिक च्वॉइस हैं। हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा है लेकिन उनकी ऑलराउंड काबिलियत की वजह से उनका चयन भी लगभग कंफर्म है।
इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम नहीं शामिल है। अगर बात करें तो संजू सैमसन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं है। इसके अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी इन 10 प्लेयर्स में नहीं हैं। युजवेंद्र चहल का नाम भी नहीं है। ऐसे में सेलेक्टर्स शायद अभी और इंतजार करना चाहते हैं। इसीलिए इनको लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहना होगा। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि जब 15 सदस्यीय टीम बने तब ये खिलाड़ी उसमें जगह बना लें। शिवम दुबे भी इस लिस्ट में नहीं हैं जिनको लेकर काफी चर्चा हो रही है।