T20 World Cup Team : 1 जून से शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 20 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 20 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें से 15 खिलाड़ी मेन टीम का हिस्सा होंगे और 5 प्लेयर ट्रैवलिंग रिजर्व होंगे। हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि वो 5 रिजर्व खिलाड़ी कौन-कौन से होंगे। इस संभावित 20 सदस्यीय टीम में अवेश खान, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को भी सेलेक्ट किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इसी वजह से कयासों का दौर भी शुरु हो गया है कि किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलेगी और किसका पत्ता साफ हो सकता है। आईपीएल का आधा सफर लगभग खत्म हो चुका है और एक मैच के साथ टी20 वर्ल्ड कप टीम की तस्वीर भी साफ होती जा रही है। कई सारे प्लेयर्स के परफॉर्मेंस को देखकर लगता है कि इन्हें टीम में जगह मिल सकती है। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो बाहर किए जा सकते हैं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक अभी तक कुल 20 प्लेयर्स का चयन हुआ है। इनमें से ही मेन टीम चुनी जाएगी। अगर बात करें तो इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन को संभावित टीम में शामिल किया गया है। वहीं ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं। दुबे का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अच्छा रहा है।
हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि इस संभावित टीम में रियान पराग का नाम नहीं है, जिनको लेकर काफी चर्चा हो रही थी। पराग आईपीएल 2024 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इसी वजह से उनको टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल करने की मांग हुई थी। हालांकि संभावित प्लेयर्स में उनका नाम नहीं है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और अवेश खान।