#4 केदार जाधव
केदार जाधव 2016 और 2017 के सीज़न के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। 2017 के आईपीएल में उनका प्रदर्शन ख़राब नही था, फिर भी उन्हें आरसीबी द्वारा बाहर किया गया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 2018 की नीलामी में खरीदा लेकिन जाधव चोटिल होने के कारण उस सीज़न का अधिकांश हिस्स नही खेल पाए थे। जाधव ने पिछले कुछ वर्षों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और 2019 विश्व कप टीम में जगह बनाना लगभग तय है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को निश्चित रूप से आज की स्थिति में इस बेहतरीन खिलाड़ी के टीम में होने का लाभ मिला होता।
#3 केएल राहुल
यह अभी भी एक बड़ा सवाल है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2017 के बाद राहुल को क्यों जाने दिया। हालांकि कंधे की चोट के कारण वह आईपीएल 2017 से बाहर थे लेकिन आईपीएल 2016 में 44.11 के औसत से 397 रन और 146.49 की स्ट्राइक रेट के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे। अपनी क्षमताओं के बावजूद, उन्हें आईपीएल 2018 के लिए आरसीबी ने नही चुना, जिसके बाद वह किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए। राहुल के लिए पिछला सीजन बेहतरीन रहा और उसमें उन्होंने 54.91 के औसत से 659 रन थे। आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम में वर्तमान में जो संघर्ष चल रहा है, इसमें दो राय नही कि राहुल उन्हें बहुत आवश्यक स्थिरता प्रदान कर सकते थे।