#3. दर्शकों ने कुछ इस अंदाज़ में किया 'क्रिकेट के भगवान' का स्वागत
सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न, क्रिकेट के दो दिग्गजों ने 2015 में अमेरिका में खेल को बढ़ावा देने के लिए एक टूर्नामेंट खेला था। इन दोनों ने क्रमशः सचिन ब्लास्टर्स और वॉर्न वॉरियर्स का नेतृत्व किया था। इस पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने कुछ अंदाज़ में सचिन का स्वागत किया।
#2. जब पाकिस्तानी प्रशंसकों ने कहा, 'वी मिस यू इंडिया'
2015 में पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली गई सीरीज़ में पाकिस्तानी प्रशंसक यह बैनर लेकर आये थे। लंबे समय के बाद घरेलू मैदान में हो रही क्रिकेट सीरीज़ के लिए लोगों में भारी उत्साह था और सभी प्रशंसक अपनी टीम का हौसला बढ़ाने आये थे।
लेकिन इसी बीच कैमरे की नज़र एक दिल को छू लेने वाले बैनर पर पड़ी जिसपर लिखा था, वी मिस यू इंडिया। इससे पता चलता है कि यद्यपि मैदान पर दोनों टीमें एक दूसरे की कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन मैदान के बाहर खिलाड़ियों के साथ-साथ दोनों तरफ के लोगों में एक दूसरे के लिए अपार प्रेम है।
#1. फैंस ने कुछ इस अंदाज़ में किया युवराज का स्वागत
भारत की विश्व कप 2011 की जीत के हीरो रहे, युवराज सिंह को इस टूर्नामेंट के बाद कैंसर के इलाज के लिए लंबा ब्रेक लेना पड़ा था।
लेकिन 'फाइटर' खिलाडी ने जब कुछ महीनों के बाद मैदान पर दोबारा वापसी की तो भारतीय प्रशंसकों ने उनका स्वागत कुछ इस अंदाज़ में किया।
लेखक: विनय छाबड़िया अनुवादक: आशीष कुमार