2 Batters with Most Test Centuries in IND vs BAN Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस दौरान 19 सितंबर को पहले मैच और 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है, जिसके तहत विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करते नजर आएंगे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को वापस से टीम में शामिल किया गया है। साथ ही नजमुल हसन शंटो की कप्तानी में बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ पहली टेस्ट जीत तलाशने उतरेगी। फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने लगातार एकतरफा बढ़त बनाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार जीत हासिल की है। इस दौरान खासतौर से भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 2 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का कारनामा किया है।
IND vs BAN टेस्ट मुकाबले में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले दो बल्लेबाज
2. राहुल द्रविड़
भारत क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट की "दीवार" कहा जाता था। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में राहुल द्रविड़ का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। साल 2000 से लेकर 2010 के बीच राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 7 टेस्ट मैच (10 पारियां) खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 शानदार शतक जड़े हैं। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट मुकाबलों में बांग्लादेश के खिलाफ 59.44 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 560 रन भी बनाए हैं।
1. सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में पहला स्थान "मास्टर ब्लास्टर" सचिन तेंदुलकर का है। सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 7 टेस्ट मैच (9 पारियां) खेलते हुए कुल 820 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में 63.36 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।
शीर्ष पर काबिज इन दोनों बल्लेबाजों के अतिरिक्त मुरली विजय, गौतम गंभीर, विराट कोहली और मुस्फिकुर रहीम ने 2-2 शतक जड़े हैं।