2 Batters With Most Test Centuries Against India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय टीम की हालत कुछ अच्छी नहीं रही है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के ऊपर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में उनके दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया और टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
स्टीव स्मिथ अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बैक टू बैक यह दूसरा शतक है। हम आपको उन 2 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
भारत के खिलाफ इन 2 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
2.जो रूट (10 शतक)
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट दूसरे नंबर पर हैं। जो रूट का बल्ला हमेशा से ही भारत के खिलाफ बोला है। वो टीम इंडिया के खिलाफ काफी सफल रहे हैं। इसी वजह से जो रूट ने अभी तक भारत के खिलाफ 55 टेस्ट पारियों में 10 शतक लगाए हैं। जो रूट की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। वो अभी तक अपने करियर में काफी ज्यादा रन बना चुके हैं।
1.स्टीव स्मिथ (11 शतक)
भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ पहले नंबर पर आ गए हैं। स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में 11 शतक जड़ दिए हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भी शतक लगाया था और उस दौरान जो रूट के रिकॉर्ड की बराबरी की थी और अब मेलबर्न में भी शतक जड़ दिया है। इस तरह स्मिथ ने बैक टू बैक सेंचुरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ लगाई है। इसी वजह से इतना बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ के अलावा गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 8-8 शतक भारत के खिलाफ जड़े थे। हालांकि स्टीव स्मिथ इन सब बल्लेबाजों से आगे निकल गए हैं।