India vs England 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 150 रनों से बुरी तरह हराकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों का काम तमाम गेंदबाजों ने कर दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह उसे एक शर्मनाक हार सहनी पड़ी।
वानखेड़े स्टेडियम में धमाकेदार जीत के बावजूद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी हिट रहे, वहीं कुछ फ्लॉप भी साबित हुए। इस आर्टिकल में हम उन 2 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो पांचवें टी20 में हिट साबित हुए और 2 जिन्होंने निराश कर दिया।
4. फ्लॉप - सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार भी नहीं चला। मुंबई में सूर्यकुमार को खेलने का काफी अनुभव है, इसी वजह से उम्मीद थी कि शायद पांचवें टी20 में वह कुछ कमाल करें लेकिन उन्होंने निराश किया और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
3. हिट - शिवम दुबे
ऑलराउंडर शिवम दुबे को शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था लेकिन फिर उन्हें नितीश रेड्डी के चोटिल होने के कारण मौका मिला और उन्होंने इसका फायदा पूरी तरह उठाया। दुबे ने पुणे में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी और अपनी उसी फॉर्म को मुंबई में भी जारी रखा। उनके बल्ले से 13 गेंदों में 30 रनों की पारी आई, वहीं गेंदबाजी में भी दुबे ने 2 विकेट झटके।
2. फ्लॉप - संजू सैमसन
संजू सैमसन एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और उनके लिए पांचवां टी20 निराशाजनक रहा। सैमसन ने जोफ्रा आर्चर के ओवर में आक्रामक अंदाज में शुरुआत की लेकिन फिर मार्क वुड का शिकार बन गए। सैमसन के बल्ले से 7 गेंदों में सिर्फ 16 रन ही आए।
1. हिट - अभिषेक शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब चला और उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में टीम इंडिया के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया। अभिषेक ने 54 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 13 छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की ही बदौलत भारतीय टीम ने बड़ा स्कोर बनाया और फिर आसानी से जीत दर्ज की।