आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब तरीके से हुई थी। धीरे-धीरे सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने खिलाड़ियों का समन्वय स्थापित किया और युवा खिलाड़ियों में भरोसा दिखाया। इसके बाद आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन में सुधार दिखाई देने लगा और टीम को जीत का स्वाद भी चखने को मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में अब तक कई धाकड़ खिलाड़ी खेले हैं और अपने खेल का जलवा दिखाकर अन्य टीमों की तरफ चले गए या कुछ नामों को टीम में जगह भी नहीं मिली। भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा है। इन सबके बीच टीम ने खिताबी जीत भी हासिल की और फाइनल में पराजय का सामना भी किया। सनराइजर्स हैदराबाद अपने दिन किसी भी टीम को हराने दम रखती है और इस टीम के खिलाड़ियों के खेल को लेकर कोई अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता।
शुरुआत में खराब खेल के बाद आईपीएल में अब इस टीम ने बाउंस बैक किया है। यही इस टीम की खासियत है। टीम में कुछ विदेशी खिलाड़ी हैं जिका बेहतरीन अनुभव हैं और कुछ युवा हैं जो अभी सीख रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 25 से कम गेंदों पर सबसे ज्यादा बार फिफ्टी डेविड वॉर्नर ने जड़ी है। उन्होंने सात बार ऐसा किया है और कुल 9 फिफ्टी विदेशी बल्लेबाज की तरफ से 25 से कम गेंदों पर आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से लगी है। भारतीय बल्लेबाज महज दो बार ऐसा करने में सफल रहे हैं और उनके बारे में यहाँ बताया गया है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 25 से कम गेंदों पर फिफ्टी वाले भारतीय
युवराज सिंह
टी20 क्रिकेट के मास्टर माने जाने वाले युवराज सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। युवराज सिंह ने यह कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2017 के आईपीएल में ऐसा किया था। युवराज सिंह ने इस मैच में कुल 23 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ते हुए आरसीबी को हैरान कर दिया था। 25 से कम गेंद पर हैदराबाद के लिए फिफ्टी बनाने वाले वह पहले भारतीय हैं।
प्रियाम गर्ग
इस अठराव वर्षीय बल्लेबाज ने वास्तव में प्रभावित करने वाला खेल दिखाया है। दबाव के समय टीम के लिए क्रीज पर रहकर उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी की और 23 गेदों पर अर्धशतक जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद का काम काफी मुश्किल कर दया। प्रियाम गर्ग ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए चेन्नई के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।