श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट बुधवार और गुरुवार को हुआ था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया कि जो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वो अब प्रोटोकॉल के तहत अब आइसोलेशन में रहेंगे।क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक रिलीज जारी कर कहा "ये खिलाड़ी अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन में रहेंगे। सीएसए की मेडिकल टीम इनके हेल्थ पर लगातार नजर बनाए रखेगी। सीएसए इस बात की भी पुष्टि करता है कि इन खिलाड़ियों के संपर्क में टीम के और खिलाड़ी नहीं आए हैं।"ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में भारत को एकतरफा हराया, भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शनCSA confirms that two members of the #Proteas team have returned positive COVID-19 results following their scheduled first round of testing ahead of the team’s entry into the Bio-Secure Environment for the #BetwayTest series against Sri Lanka. #SAvSL #SeeUsOnThePitch pic.twitter.com/aJxgyqjvpD— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 18, 2020श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगाश्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार से प्रिटोरिया में अपनी तैयारियां शुरु कर देगी। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। कोरोना के मामलों की वजह से ही दक्षिण अफ्रीका की टीम में 3 और खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। अनकैप्ड बैट्समैन रेनार्ड वैन टोंडर, तेज गेंदबाज लूथो सिपाम्ला और ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को टीम में जगह दी गई है।रेनार्ड वैन टोंडर साउथ अफ्रीका के लिए अंडर - 19 में कप्तानी कर चुके हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने 67.11 की शानदार औसत से 604 रन बनाए हैं और इसी हफ्ते उन्होंने एक दोहरा शतक जड़ा है। सिपाम्ला इससे पहले लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट खेल चुके हैं लेकिन टेस्ट टीम में उन्हें पहली पार जगह मिली है। वहीं ड्वेन प्रिटोरियस हाल ही में हैम्सट्रिंग इंजरी की समस्या से उबरकर सामने आए हैं। इसी वजह से उनके सीरीज में हिस्सा लेने पर संदेह था।SQUAD ANNOUNCEMENT: CSA has included three more players to the Proteas squad ahead of the #BetwayTest series against Sri Lanka. Former South Africa under-19s captain, Raynard van Tonder, Lutho Sipamla and Dwaine Pretorius make up the trio. #SAvSL #SeeUsOnThePitch pic.twitter.com/WQVLx14zqB— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 18, 2020ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम के 3 सबसे कम स्कोर