3 Indian Players Could Be Dropped From 3rd Test : भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले बेंगलुरू टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को हार मिली थी और अब पुणे में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को मिली इस हार से भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
भारतीय टीम के लिए पुणे टेस्ट मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कुछ खिलाड़ियों को निराश होना पड़ा। ऐसे में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
इन दो खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से किया जा सकता है ड्रॉप
2.आकाश दीप
आकाश दीप को पुणे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था लेकिन स्पिनर्स की मददगार पिच पर उनसे गेंदबाजी ही नहीं कराई गई। अब अगर टीम इंडिया ने तीसरे मैच के लिए कोई बदलाव करने के बारे में सोचा तो फिर आकाश दीप को ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद सिराज काफी जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं। उनको ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है। पुणे में मिली हार के बाद भारत को मुंबई टेस्ट मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। इसी वजह से सिराज को मौका दिया जा सकता है।
1.सरफराज खान
सरफराज खान को पहले दो मैचों में मौका मिला था और इसी वजह से अब शायद उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के लिए रेस्ट दे दिया जाए। ध्रुव जुरेल को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। उनका चयन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम में किया गया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट शायद उन्हें तीसरे मैच में आजमाए और उन्हें मौका दे। अगर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो फिर सरफराज खान को ड्रॉप किया जा सकता है। जुरेल की जगह ऋषभ पंत को ड्रॉप किए जाने की संभावना कम ही दिखती है।